उर्स::शाह मंजर ऐजाज साबरी कुद्दूसी उर्फ शिम्मी मियां के 10 वे सालाना उर्स का हुआ आयोजन

उर्स::शाह मंजर ऐजाज साबरी कुद्दूसी उर्फ शिम्मी मियां के 10 वे सालाना उर्स का हुआ आयोजन
कलियर दरगाह अब्दाल शाह में देर रात तक सजी कव्वालीयो की महफिल,झूमे अकीदतमंद
Tahalka1news
कलियर। शनिवार को दरगाह अब्दाल साह में शाह मंजर ऐजाज साबरी कुद्दूसी उर्फ शिम्मी मियां के दसवें सालाना उर्स का आगाज दरगाह साबिर के सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज साबरी कुद्दुसी और शाह यावर अली ऐजाज साबरी की सरपरस्ती में किया गया।
दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज साबरी और शाह यावर अली ऐजाज साबरी सैकड़ो अकीदतमंदों के साथ दरगाह साबिर पाक में पहुंचकर चादर और फूल पेश किए।
उसके बाद शाह मंजर ऐजाज साबरी उर्फ शिम्मी मियां के मज़ारे शरीफ पर चादर और अक़ीदत के फूल पेश किए। उसके बाद कुल शरीफ की रस्म अदा की गई।
इसी दौरान शाह अली ऐजाज साबरी और शाह यावर अली ऐजाज़ साबरी ने देश में अमन चैन व एकता खुशहाली के लिए दुआ की। रात को बाद नमाज़े मगरिब लंगर तकसीम (बांटा) गया।
नमाज बाद ईशा के महफ़िल समां का आयोजन किया गया उर्स में पंजाब,सूरत,चंडीगढ़ बरैली,रामपुर मुरादाबाद दूसरे राज्यों से अकीदतमंदों ने शिरकत की है।
इस दौरान उर्स में सज्जादानशीन गंगोह गुडडू मियां,आशीक मियां,बाबा सूफिया ,नईम चिश्तिया,बाबा मिस्सी साबरी, सय्यद उमर मिशकीनी,रमजान साबरी,डेनी साबरी,यासिर मियां, सुहैल मियां प्रतिनिधि सज्जादानशीन,गाज़ी मियां और हजारों अकीदतमंद मौजूद रहें।