सफलता::हत्या के मुख्य आरोपी सहित 6 गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल और मृतक की बाइक की बरामद
![]()
हत्या के मुख्य आरोपी सहित 6 गिरफ्तार घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल और मृतक की बाइक की बरामद
रिपोर्टे:सलीम अहमद हल्द्वानी
Tahalka1news
हल्द्वानी । कोतवाली रामनगर क्षेत्र अंतर्गत शाने ए पंजाब ढाबे के पास दो पक्षों में हुए विवाद में सारीम पुत्र अशरफ निवासी बेड़ा झाल रामनगर की हत्या कर दी गई थी इस संबंध में मृतक के पिता अशरफ पुत्र बुरे निवासी खेड़ा झाल की तहरीर पर थाना रामनगर में हत्या की धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया गया था
मामले की गंभीरता को देखते हुए नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा और पुलिस अधीक्ष हल्द्वानी प्रकाश चंद्र की पर्यवेक्षक में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगातार दबिश दे रही थी। क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडे और प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा का विश्लेषण किया गया और तकनीकी निगरानी मैन्युअल इंटेलिजेंस के माध्यम से त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सिकंदर पुत्र उस्मान को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त नुकीला हथियार आला कत्ल को भी बरामद किया गया है इसके अलावा घटना में सम्मिलित सभी आरोपी जिसमें दानिश पुत्र नसीम मोहम्मद, मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद उमर, अदनान पुत्र गुलफाम अहमद, मोहम्मद शाहरुख पुत्र मोहम्मद यूसुफ, फैजान पुत्र मोहम्मद इसराइल निवासीगण सभी वार्ड नंबर 9 रामनगर को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी सिकंदर से करने पर उसने बताया है कि उसकी गर्लफ्रेंड को एक युवक द्वारा परेशान किया जा रहा था इसी बात से नाराज होकर उसने अपने साथियों के साथ उसे सबक सिखाने की योजना बनाई योजना के अनुसार वह शाने ए पंजाब तिराहे पर युवक से भीड़ गया और झगड़े के दौरान नुकीले हथियार से सारिम पर हमला कर उसकी हत्या कर दी गई है पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज सिंह नयाल,उप निरीक्षक जोगा सिंह,उप निरीक्षक तारा सिंह राणा,उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार,उप निरीक्षक सुनील धानिक,कांस्टेबल संजय कुमार विजेंद्र सिंह, अशोक कांबोज, विपिन शर्मा, महबूब आलम आदि शामिल रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य हेतु संपूर्ण पुलिस टीम को ₹2500 का नगद इनाम की घो

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर