June 23, 2025 06:36:57 pm

धनौरी भगवानपुर रोड पर शैंपू से भरा डीसीएम गहरी खाई में गिरा, शैंपू उठाने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़,पुलिस ने संभाला मोर्चा

Loading

धनोरी भगवानपुर रोड पर शैंपू से भरा डीसीएम गहरी खाई में गिरा, शैंपू उठाने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़,पुलिस ने संभाला मोर्चा

Tahalka1news

कलियर । कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत इमली खेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के भगवानपुर धनोरी मार्ग पर देर रात एक डीसीएम ट्रक सिडकुल से एक कंपनी के शैंपू लोड कर भगवानपुर की तरफ जा रहा था जैसे ही वह इमली खेड़ा गांव के पास पहुंचा तो डीसीएम अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा हो सकता है। मामला देर रात का बताया जा रहा है सुबह होने पर ग्रामीण जैसे ही खेतों पर जा रहे थे उन्होंने देखा कि यहां पर चारों तरफ शैंपू डीसीएम से निकलकर बिखरे पड़े है इसे देखते हुए मौके पर शैंपू उठाने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन इमली खेड़ा पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शैंपू नहीं उठाने की हिदायत दी और मामले को संभाल बताया जा रहा है कि डीसीएम का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है पुलिस द्वारा डीसीएम के बारे में जानकारी जुटा रही है साथ ही यह भी जानकारी जुटाई जा रही है की डीसीएम में कहा से यह शैंपू लोड हुआ था और कहां पर जा रहा था।

कलियर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डीसीएम स्वामी की तलाश की जा रही है अभी जेसीबी मशीन बुलाकर डीसीएम ट्रक को सीधा करने की कार्रवाई की जा रही है गनीमत रही की देर रात हुए इस हादसे में कोई भी इंसान हताहत नहीं हुआ है