October 26, 2025 09:11:43 pm

कलियर में युवक का संतुलन बिगड़ने से गिरा नहर में हुई मौत, पुलिस शिनाख्त में जुटी

Loading

कलियर में युवक का संतुलन बिगड़ने से गिरा नहर में हुई मौत, पुलिस शिनाख्त में जुटी

Tahalka1news

कलियर । कलियर पुरानी गंग नहर की सुरक्षा दीवार के पास खड़ा युवक अचानक संतुलन बिगड़ने से नहर में गिर जाने से उसकी मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची कलियर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नहर में गिरे युवक को कड़ी में मशक्कत के बाद उसको बाहर निकाला लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक युवक की पुलिस द्वारा शिनाख्त कराई गई है लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल रुड़की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि संतुलन बिगड़ने से अचानक नहर में गिरे युवक के शव को कब्जे में लेकर रुड़की सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है शव की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं।

प्रमुख खबरे