अवैध अंग्रेजी शराब के 48 पव्वो सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार

अवैध अंग्रेजी शराब के 48 पव्वो सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार
Tahalka1news
कलियर । कलियर थाना पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में देर रात्रि कलियर थाना पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कलियर बायपास रोड पर दो शराब नशा तस्कर मोटरसाइकिल द्वारा शराब तस्करी के लिए लेकर जा रहे हैं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर दो बाइक सवार व्यक्तियों को पकड़ कर उनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब के 48 पव्वे बरामद किए हैं साथ ही उनकी बाइक भी कब्जे में ली गई है गिरफ्तार दोनों नशा तस्करों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम मोहित पुत्र धर्मवीर और सनी पुत्र स्वर्गीय राजू निवासीगण ग्राम हकीमपुर तुर्रा थाना पिरान कलियर हरिद्वार बताया दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के मिशन नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है देर रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान दो अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है दोनों के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब के 48 पव्वे बरामद हुए हैं दोनों नशा तस्करों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार, कांस्टेबल राहुल चौहान, भूपेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।