बाइक ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बाइक ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक युवक की दर्दनाक मौत, दो गंभीर रूप से घायल
रिपोर्टर:-फरजाना खातून लक्सर
Tahalka1news
लक्सर। देर रात लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ओसपुर इस्माइलपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए गंभीर घायलों को अस्पताल ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया सूचना पर पहुंची लक्सर थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है
मिली जानकारी के अनुसार दरगाहपूर गांव निवासी फैयाज अपने दो बहनोई सलीम और मोहसिन के साथ नगर पंचायत सुल्तानपुर से किसी काम से गए हुए थे तीनों युवक बाइक द्वारा देर रात आसपुर इस्माइलपुर मार्ग से अपने घर जा रहे थे जैसे ही उनकी बाइक इस्माइलपुर के नजदीक पहुंची तो सामने से ट्रैक्टर ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी है ट्रैक्टर की टक्कर इतनी जबरदस्त की बाइक के परखच्चे उड़ गए और जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है दो युवक गंभीर घायल है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सुल्तानपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी ने बताया है कि देर रात ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर की सूचना मिली थी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल ले जाया गया था जिसमें एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई थी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई की गई है मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है जिसके लिए उच्च अधिकारियों से अनुमति हेतु प्रक्रिया जारी है वही फरार ट्रैक्टर चालक को तलाश किया जा रहा है जैसे ही तहरीर मिलती है उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी