July 16, 2025 03:06:48 am

बिग ब्रेकिंग:: खेतो मे काम कर रहे किसान पर गुलदार ने किया घातक हमला ,किसान घायल

Loading

पिरान कलियर । खानपुर रेंज क्षेत्र में गुलदार के हमलों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन गुलदार बेखौफ होकर किसानों और ग्रामीण व पशुओं पर हमले कर रहा है पूर्वी मे भी ग्रामीणों व पशुओं पर हमला कर गंभीर घायल कर चुका हैं लेकिन गुलदार को पकड़ने के लिए विभाग की तरफ से ठोस करवाई नही कर रहा है।चालक गुलदार लगातार हमले कर रहा है। जिससे की ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ऐसा ही एक मामला धनोरी के पास जसववाला गांव के किसान सतीश सैनी पुत्र स्व तैलूराम सैनी अपने खेतों में काम कर रहा था।की गुलदार ने मौका पाकर किसान पर घातक हमला कर दिया हमले में घायल किसान ने आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों को आवाज लगाई किसानो ने तुरंत मौके पर जाकर गुलदार को वहा से भागने पर मजबूर कर दिया और ग्रामीणों द्वारा घायल किसान को उपचार के लिए भिजवा दिया गया है गनीमत रही घायल किसान की जान बच पाई है और उसकी हालत मे सुधार है ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग मे दी वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर जाकर के मौका मुआयना किया है और पीड़ित किसान से जानकारी जुटाई है वन रेंजर राम सिंह ने बताया कि जसवावाला गाँव खेतो पर काम कर रहे किसान पर हमले सूचना मिली है विभाग की तरफ से कर्मचारियों को तुरंत मोके भेज दिया गया है।और मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है।जैसे गुलदार पकड़ मे आयेगा उसको पकड़ कर श्यामपुर के जगल मे छोड़ दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे