June 23, 2025 05:29:17 pm

सफलता:;एसटीएफ की टीम ने दस हजार के इनामी गौतस्कर को किया गिरफ्तार

Loading

सफलता:;एसटीएफ की टीम ने दस हजार के इनामी गो तस्कर को किया गिरफ्तार

शातिर गौतस्कर चल रहा फरार, बदल रहा था ठिकाने

Tahalka1news

देहरादून । देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर की संयुक्त टीम द्वारा ईनामी अपराधियों के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम में एसटीएफ टीम द्वारा अली अहमद की चक्की वार्ड नंबर 3 कलियर क्षेत्र से गौवंश तस्कर की घटना मे संलिप्त 10 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ द्वारा बताया है कि गौ तस्कर कलीम कुरैशी पुत्र अनीश कुरैशी उम्र-36 साल निवासी 31 रायपुर रोड शक्ति विहार इलम चंद वाली गली निकट पानी की टंकी आधोईवाला थाना रायपुर देहरादून में उक्त आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें देहरादून पुलिस द्वारा इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों को गिरफ़्तार कर लिया गया था, परन्तु इस घटना में संलिप्त अभियुक्त कलीम कुरैशी पुत्र अनीश कुरैशी निवासी 31 रायपुर रोड शक्ति विहार इलम चंद वाली गली निकट पानी की टंकी आधोईवाला थाना रायपुर देहरादून तभी से लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ़्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गयी थी। फरार आरोपी के बारे में एसटीएफ की टीम को मिली सटीक मैनुवली सूचना के आधार पर आरोपी को पिरान कलियर जिला हरिद्वार से गिरफ़्तार किया गया है।

शातिर गिरफ्तार अपनी गिरफ़्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना रायपुर पर दाखिल किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
कलीम कुरैशी पुत्र अनीश कुरैशी निवासी 31 रायपुर रोड शक्ति विहार इलम चंद वाली गली निकट पानी की टंकी अधोईवाला थाना रायपुर देहरादून
उम्र-36 साल

अपराधिक इतिहास
थाना रायपुर में अभियुक्त के खिलाफ गौवंश के दो मुकदमे 2024 में पंजीकृत पाये गये हैं।

गिरफ़्तारी करने वाली,एसटीएफ टीम निरीक्षक नन्दकिशोर भट्ट,
अपर उप निरीक्षक देवेन्द्र भारती,हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह नेगी, देवेन्द्र मंमगाई, प्रमोद पंवार,सुधीर केसला,कांस्टेबल रवि पंत,दीपक चन्दोला,शैलेश भट्ट,कादर खान आदि शामिल रहे।