कृषि फार्म में चोरों ने रात्रि में चोरी की घटना को दिया अंजाम

कृषि फार्म में चोरों ने रात्रि में चोरी की घटना को दिया अंजाम
Tahalka 1 mews
धनौरी। कृषि फार्म में बने स्टोर रूम से अज्ञात चोरों ने मोटर व गेहूं पर हाथ साफ कर दिया। शनिवार की रात्रि में धनौरी क्षेत्र के एक महाविद्यालय के कृषि फार्म में अज्ञात चोरों द्वारा खेत की तारबाड़ को काटकर खेत में बने स्टोर रूम से एक 3 एच पी की मोटर व करीब 2 कुन्टल गेहूं चोरी किया। जिसकी कीमत करीब हजारों रुपए में है।वहीं प्रार्थी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जब रविवार की सुबह स्टोर रूम से सामान लेने गया तब मोटर व गेहूं गायब मिला। और आसपास देखा तो चोरों द्वारा खेत की तारबाड़ काटकर मोटर व अन्य सामान ले गये। जिसका पुलिस ने मौका मुआयना भी किया।
एसएसआई बबलू चौहान का कहना है कि कॉलेज के कृषि फार्म में चोरी की सूचना मिली है मामले जांच की जा रही है।