June 23, 2025 05:25:46 pm

चुनावी रंजिश में प्रधान के घर पर पूर्व प्रधान के समर्थकों ने किया हमला

Loading

चुनावी रंजिश में प्रधान के घर पर पूर्व प्रधान के समर्थकों ने किया हमला

Tahalka1news

कलियर । कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटा मुरादनगर में बुधवार की देर शाम मौजूदा प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थकों में चुनावी रंजीश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया है।
बताया जा रहा है कि मौजूदा प्रधान के घर पर पूर्व प्रधान के समर्थकों ने हमला कर दिया है हमले में कई लोग गंभीर घायल हो गए हैं हमलावरों ने प्रधान के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और पत्थर बाजी की जिससे गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। और ग्रामीण भयभीत होकर अपने-अपने घरों में छुप गए

सूचना पर कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित में किया और स्थिति को संभाला प्रधान पक्ष की तहरीर पर हमलावरो के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर हमलावरों की तलाश शुरू करती है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया है कि क्षेत्र में किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त-सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।