सफलता::नशा तस्करी में लिफ्ट सुलेमान 2915 नशीले इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार

सफलता::नशा तस्करी में लिफ्ट सुलेमान 2915 नशीले इंजेक्शनों सहित गिरफ्तार
नशा तस्करी में प्रयुक्त कार और ₹50000 की नगदी भी हुई बरामद
Tahalka1news
कलियर । रुड़की पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2915 नशीले ट्रामाडोल के इंजेक्शन की खेफ बरामद की है पुलिस ने नशा तस्करी में प्रयुक्त एक कार और ₹50000 की नगदी बरामद की है नशा तस्करी में लीफ्ट आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया है कि नशा मुक्ति 2025 अभियान के तहत जनपद के सभी कोतवाली, थाना और चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए इसी क्रम में रुड़की कोतवाली पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया है कि उसने यह नशीले इंजेक्शन दूसरे प्रदेशों से सस्ते दामों में खरीद कर यहां पर महंगे दामों में बेचने का कार्य कर रहा है आरोपी ने पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम सुलेमान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम बुड्ढाहैंडी थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया है उन्होंने कहा है कि नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान जारी रहेगा।