June 23, 2025 06:18:47 pm

ग्राम प्रधान और परिवार पर चुनावी रंजिश के चलते धारदार हथियारों से हुए हमले में ढाई दर्जन हमलावरों पर गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज,दो गिरफ्तार,फरार आरोपियों की तलाश जारी

Loading

ग्राम प्रधान और परिवार पर चुनावी रंजिश के चलते धारदार हथियारों से हुए हमले में ढाई दर्जन हमलावरों पर गंभीर धाराओं मुकदमा दर्ज,दो गिरफ्तार,फरार आरोपियों की तलाश जारी

Tahalka1news

कलियर । बुधवार देर रात को कोटा मुरादनगर में ग्राम प्रधान और उसके परिवार पर गांव के ही पूर्व प्रधान पुत्र सहित ढाई दर्जन हमलावरों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है बाकी फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

कलियर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि कोटा मुरादनगर में पुरानी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान के समर्थक पुत्र द्वारा मौजूदा प्रधान और उसके परिवार पर हमला किया था बताई जा रही है। और आरोपियों ने पक्ष फर्जी चोटें दिखाकर फर्जी मेडिकल कराने की कौशिश कर रहे थे,जिसे पुलिस ने नाकाम साबित कर दिया।

कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि गत रात्रि प्रधान मुजामिल अली निवासी ग्राम कोटमुरानगर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की पुरानी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान पति के परिवार के लोगों द्वारा उसके और उसके परिवार के ऊपर लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया है और आरोपी गाली-गलौच करते हुए तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए‌।

साथ ही आरोपीयों ने दबंगता दिखाते हुए पहले ग्राम प्रधान के हाथ,पैर बांधे और फीर उसे मोटरसाइकिल में बांधकर दूर तक खीचा गया और पीड़ित परिवार के घर में घुसकर सामान और मोटरसाइकिल की तोड़फोड़ की गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राम प्रधान समेत अन्य घायलों को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।पुलिस को देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए।हमलावरों की गिरफ्तारी करने हेतु एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया और आरोपीयों के पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई।

पुलिस ने आरोपी मोमिन पुत्र मुजम्मिल,उस्मान पुत्र इलियास निवासी कोटा मुरादनगर को गिरफ्तार कर लिया।बाकि पुलिस ने उक्त मामले में ढाई दर्जन हुड़दंगियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है।बताया गया है कि पूर्व प्रधान शाहजहां पत्नी फरमान ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपनी पत्नी को प्रधानी का चुनाव लड़ाया था,जिसकी शिकायत वर्तमान ग्राम प्रधान मुजम्मिल द्वारा जिलाधिकारी से की गई थी।शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी हरिद्वार ने कागजात फर्जी पायें जानें पर तत्कालीन ग्राम प्रधान को पद से हटा दिया गया था।इसके बाद स्वयं मुजम्मिल द्वारा चुनाव लडा गया था और उसने 370 वोटों से जीत दर्ज की थी और पुरानी चुनावी रंजिश के चलते ही यह झगड़ा हो गया। बरहाल पुलिस फरार आरोपीयों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार,वरिष्ठ उपनिरीक्षक बीएस चौहान,उपनिरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान,हेड़ कांस्टेबल अमीत कुमार,कांस्टेबल वसीम अहमद,सुनील चौहान आदि मौजूद रहे।