June 23, 2025 06:08:02 pm

कार्रवाई::ड्रग्स विभाग एवं एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने छापा मारकर साढ़े तीन लाख नशीली गोलिया की बरामद,गोदाम स्वामी फरार

Loading

कार्रवाई::ड्रग्स विभाग एवं एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने छापा मारकर साढ़े तीन लाख नशीली गोलिया की बरामद,गोदाम स्वामी फरार

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

कलियर । हरिद्वार ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर चौक पर स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की है बरामद हुई नशीली दवाइयां की कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है वही छापामारी की भनक लगते ही गोदाम स्वामी मौके से फरार हो गया है हुई छापेमारी की से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।

हरिद्वार ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया है कि मुखबीर द्वारा सूचना मिल रही थी कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर चौक पर स्थित बैरियर नंबर 6 के पास एक ट्रांसपोर्टर के गोदाम पर नशीली दवाइयां बिक्री के लिए रक्खी हुई है सूचना के आधार पर ड्रग्स विभाग और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्ति में त्वरित कारवाई करते हुए रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर चौक पर स्थित एक गोदाम पर छापा मार कारवाई की गई है टीम द्वारा मौके से 3 लाख 41 हजार 568 ट्रामाडोल टेबलेट बरामद हुई है पकड़ी गई नशीली दवाइयां की कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी जा रही है।

टीम की भनक लगते ही गोदाम स्वामी मौके से फरार हो गया है जिसको पुलिस द्वारा तलाश किया जा रहा है। साथ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया है कि क्षेत्र में नशीली दवाइयां की बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जाएगी कोई भी नशीली दवाइयां की बिक्री करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कारवाई अमल में लाई जाएगी।