कलियर का सट्टा माफिया तनवीर गिरफ्तार,नगदी सट्टा पर्ची हुई बरामद

कलियर का सट्टा माफिया तनवीर गिरफ्तार,नगदी सट्टा पर्ची हुई बरामद
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
कलियर । कलियर थाना पुलिस ने सट्टा माफिया तनवीर को गिरफ्तार कर उसके पास से 820 रूपये की नगदी और सट्टा पर्ची बरामद की है।गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तनवीर पुत्र इकराम निवासी इमाम साहब रोड़ कलियर द्वारा दरगाह के टिन शेड में काउंटर लगाकर बड़े पैमाने पर सट्टा खाईबाडी़ का कारोबार किया जा रहा था और भोले-भाले लोगों को अपने चुंगल में फंसाकर उनसे मौटी रकम ऐंठी जा रही थी।उक्त अनैतिक कार्य की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को मिल रही थी।
सूचना के आधार पर कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया और सट्टा माफिया की घेराबंदी कर गत रात्रि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपी का पूर्व का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है और यह पता लगाया जा रहा कि सट्टा माफिया को कहा से शरणस्थली प्राप्त हो रही है।पुलिस ने आरोपी के पास से 820 रूपये की नगदी और सट्टा पर्ची बरामद की है।साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में हेड़ कांस्टेबल रविन्द्र बालियान,होमगार्ड आदि मौजूद रहे।