कारवाई::कलियर मे सट्टा माफियाओं पर कलियर पुलिस की ताबड़तोड़ कारवाई,चार गिरफ्तार
![]()
कारवाई::कलियर मे सट्टा माफियाओं पर कलियर पुलिस की ताबड़तोड़ कारवाई,चार गिरफ्तार
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
कलियर । कलियर थाना पुलिस ने सट्टा माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर चार आरोपियों को गिरफ्तार उनके कब्जे से सट्टा में इस्तेमाल गत्ता पेन डायरी और नगदी बरामद की है। पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों से चार सट्टा माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी संभल से कलियर में आकर बड़े पैमाने पर काउंटर लगाकर सट्टा खाईबाडी़ का कारोबार कर रहें थे और भोले-भाले ग्रामीणो को अपने चंगुल में फंसाकर उन्हें एक के सौ बनाने का लालच देकर उनसे मौटी रकम ऐंठ रहें थे।साथ ही पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में चौतरफा जनता द्वारा प्रसंशा की जा रही है।पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।
कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि दरगाह मेला क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में सट्टा माफियाओं द्वारा काउंटर लगाकर सट्टा खाईबाडी़ का कारोबार किया जा रहा था। सट्टा खाईबाडी़ की रोकथाम करने हेतु एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा दिशा-निर्देश दिये गये थे। एसएसपी के निर्देशो के अनुपालन में कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था और टीम द्वारा दरगाह मेला क्षेत्र में सट्टा माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाया गया था। अभियान के दौरान पुलिस ने अकरम पुत्र मुख्तियार,मोहम्मद तसलीम पुत्र मोहम्मद उमर,मुजाहिद पुत्र हामिद हुसैन,नसीम पुत्र खलील निवासीगण संभल उत्तर प्रदेश हाल पता कलियर को सट्टा खाईबाडी़ करते दरगाह मेला क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।आरोपीयों के पास से छह हजार रुपए की नगदी और सट्टा पर्ची बरामद हुई हैं।आरोपी काउंटर लगाकर भोले-भाले ग्रामीणो को एक के सौ बनाने का लालच देकर उनसे मौटी रकम ऐंठ रहें थे। साथ ही पुलिस ने आरोपीयों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है।इसके अलावा आरोपीयों ने ऐसे सट्टा किंग के सरगनाओं के नामों का खुलासा किया है,जिनकी सह पर यह सट्टा खाईबाडी़ का गोरखधंधा चल रहा था।पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।पुलिस टीम में कांस्टेबल आबिद अली,भूपेंद्र,विजयपाल,प्रकाश मनराल,इमरान अली, विक्रम,पीआरडी अमजद, होमगार्ड नसीम आदि मौजूद रहें।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर