बैठक::ईद-उल फितर के मौके पर माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्व पर होगी सख्त कार्रवाई,रविन्द्र कुमार थाना प्रभारी कलियर

ईद-उल फितर के मौके पर माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्व पर होगी सख्त कार्रवाई,रविन्द्र कुमार थाना प्रभारी कलियर
तहलका वन न्यूज ब्यूरो
कलियर । एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशन पर कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने कलियर,ईमलीखेड़ा और धनौरी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों के साथ ईद-उल फितर के त्यौहार को सकुशल संपन्न करने हेतु बैठक का आयोजन किया है।
इस दौरान उन्होंने सभी मुस्लिम समुदाय के लोगों से ईद-उल फितर के त्यौहार को मिलजुल कर प्यार मोहब्बत तथा भाईचारे के साथ मनाने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि ईद-उल फितर के त्यौहार के मौके पर असामाजिक तत्व द्वारा अगर अशांति और त्यौहार पर माहौल बिगाड़ने का काम किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी और अराजक तत्वों एवं हुड़दंग मचाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अनैतिक कार्य को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा और यदि किसी व्यक्ति की अनैतिक कार्य में संलिप्तता पाई जाती है तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में गौकशी और मादक पदार्थों की क्रय विक्रय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने ने कहा कि थाने पर प्रत्येक फ़रियादी को इंसाफ मिलेगा और बेझिझक फरियादी सीधा उनसे संवाद कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि ईद-उल फितर के त्यौहार पर किसी व्यक्ति को कोई संदिग्ध दिखाई पड़े तो उसकी सूचना त्वरित थाने पर दी जाए और आम नागरिको को चाहिये की वह गलत परिस्थितियों से बचें और जानबूझ कर कानून को अपने हाथ में न लें।उन्होंने ईद-उल फितर के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की जनमानस से अपील की है।
इस अवसर पर धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, उपनिरीक्षक मनोज रावत, उपनिरीक्षक ईमामूदीन के अलावा चैयरमेन पति प्रधान सलीम अहमद,पूर्व राज्य मंत्री सहीद हसन,प्रधान अकरम अली,सभासद एडवोकेट दानिस सिद्दकी, सभासद नाजिम त्यागी,सभासद राशिद अली,हाजी खालिद अली,हाजी तसलीम उर्फ लाल,मुस्तफा त्यागी,आरीफ आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें।