June 23, 2025 06:06:41 pm

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पकड़ा एक्सपायरी दवाईयां बेचने का बड़ा खेल, मेडिकल स्टोर किया सील

Loading

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पकड़ा एक्सपायरी दवाईयां बेचने का बड़ा खेल, मेडिकल स्टोर किया सील

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

रुड़की । हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने रुड़की मे स्थित अपना मेडिकल स्टोर पर सोमवार को छापेमारी कर एक्सपायरी दवाई बेचने का बड़ा खेल पकड़ा है।ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा की गई छापेमारी में अन्य दवाइयां की साथ में रखी हुई काफी मात्रा में एक्सपायरी दवाई बरामद की है।ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा मेडिकल स्टोर को सील किया गया है।

ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार अनीता भारती ने बताया है कि उन्हे शिकायत मिली थी की रुड़की मे स्थित अपना मेडिकल स्टोर द्वारा हाल ही में एक मरीज को बुखार होने के दौरान पेरासिटामोल समेत एक और अन्य दवाई दी गई थी।

लेकिन दवाई खाने के बाद जब मरीज की तयीबत में सुधार नहीं हुई तो उन्होंने दवाई की एक्सपायरी को चेक किया तो उन्हे पता चला कि ये दवाई तो छह माह पहले एक्सपायर हो चुकी है। जिसके बाद मरीज ने मुझ से इसकी शिकायत की थी।

सोमवार को मेरे द्वारा रुड़की पहुंचकर अपना मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। उन्होंने बताया है कि औचक निरीक्षण के दौरान स्टोर से कई ऐसी दवाईयां मिली हैं जो एक्सपायर हो गई थी और अन्य दवाईयों के साथ एक्सपायरी दवाइयो को रखा गया था।उन्हने बताया कि नियमानुसार अगर कोई दवाई एक्सपायर हो जाती है तो उसे स्टोर के एक कोने में सेल्फ रैक में रखा जाता है। जबकि यहां मिश्रित दवाईयों के साथ ही एक्सपायरी दवाईयों को रखा गया था।

इस दौरान अपना मेडिकल स्टोर संचालक की लापरवाही मानते हुए मेडिकल स्टोर को सील कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।