October 26, 2025 03:47:59 am

विधायक काजी निजामुद्दीन ने जनसंपर्क कर मांगे अकरम प्रधान के पक्ष में वोट, कलियर में काजी के आने से और बदले समीकरण

Loading

विधायक काजी निजामुद्दीन ने जनसंपर्क कर मांगे अकरम प्रधान के पक्ष में वोट, कलियर में काजी के आने से और बदले समीकरण

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

कलियर । नगर पंचायत कलियर अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी हाजारा बानो के पक्ष में मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने जनसंपर्क कर जनता से हाजरा बानो को वोट और सपोर्ट देने की अपील की है।उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को वोट देकर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करें

विधायक काजी निजामुद्दीन ने जनता से आह्वान करते हुए कहा है कि यहां पर कुछ प्रत्याशी वोट काटने का काम कर रहे हैं किसी भी प्रत्याशी के बहकावे में ना आकर कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी हाजरा बानो को अपना वोट देकर उन्हें कामयाब बनाएं उन्होंने कहा है कि अकरम प्रधान एक सज्जन व्यक्ति है और सभी को साथ लेकर चलने वाली शख्सियत है उन्होंने ने कहा कि कोई कुछ भी कहे आप किसी के बहकावे में न आए और कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजे पर मुहर लगाकर हाजरा बानों को विजयी बनाए।उन्होंने ने कहा कि मात्र कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो संविधान की तर्ज पर काम करती है।

उन्होंने ने कहा कि देश में मंहगाई और बेरोज़गारी से त्राहि-त्राहि मची हुई है और देश के प्रधानमंत्री चुप्पी साधे बैठें हैं।उन्होंने ने कहा कि बसपा भाजपा के लिए काम करती है।और निर्दलीय प्रत्याशी वोट काटने का काम करते हैं।मंगलौर विधायक ने एक जुट होकर कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की जनता से अपील की है। मतदान दिवस पर हर एक मतदाता से मतदान करने की अपील की है।

इस दौरान अकरम प्रधान ने कहा कि इस बार जनता उनके पक्ष में है और जनता एक जुट होकर उन्हें वोट कर रही है। उन्होंने ने कहा कि क्षेत्र को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
उन्होंने कहा है कि कलियर को भ्रष्टाचार मुक्त कर स्वच्छ कलियर सुन्दर कलियर बनाया जाएगा यहां पर जनता के लिए विकास कार्य उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा।

प्रमुख खबरे