October 26, 2025 12:41:56 am

हाजरा बानो के पक्ष में झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने कलियर मे मांगे वोट,विरोधियों में मची खलबली

Loading

हाजरा बानो के पक्ष में झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने कलियर मे मांगे वोट,विरोधियों में मची खलबली

कलियर मे कांग्रेस स्टार प्रचारकों द्वारा पार्टी के लिए लगातार कर रहे चुनावी कैंपेन से अकरम प्रधान के विरोधियों की बढ़ी टेंशन

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

कलियर । नगर पंचायत कलियर में अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी हाजरा बानो के पक्ष में लगातार कलियर कांग्रेस स्टार प्रचारको द्वारा चुनावी अभियान में डोर टू डोर हर वर्ग में जाकर हाजरा बानो के पक्ष में वोटो की अपील कर रहे हैं जिससे हाजरा बानो के कुनबे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की कलियर मे चुनावी अभियान से विरोधियों में खलबली मची हुई है।

बता दे की 23 जनवरी को मतदान होगा और चुनावी प्रचार में हाजरा बानो के पति अकरम प्रधान लगातार हर वर्ग में केम्पन कर लगातार अपने कुनबे में बढ़ोतरी कर रहे हैं जिसका फायदा उन्हें 23 जनवरी को हो रहे मतदान के दिन मिलना तय माना जा रहा है अकरम प्रधान के विरोधियों की अगर बात की जाए तो सभी की टेंशन बढ़ी हुई नजर आ रही है।

प्रमुख खबरे