नाजिम प्रमुख ने डोर टू डोर मांगे विकाश कार्य के नाम पर वोट

नाजिम प्रमुख ने डोर टू डोर मांगे विकाश कार्य के नाम पर वोट
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
कलियर । नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी नगमा पत्नी नाजिम प्रमुख ने कस्बे में धुआंधार प्रचार से चुनावी माहौल अपने पक्ष में करने में कामयाब हो गए हैं नाजिम प्रमुख द्वारा यहां पर रुके विकाश कार्य को गति का वादा कर अपने पक्ष मे वोटो की अपील कर रहे है। नाजिम प्रमुख की समाज सेवा ही इनके काम आ रही है यहां की जनता इनकी पत्नी नगमा की जीत की इबादत लिखने के लिए तैयार बैठी है।
नगर पंचायत में मिल रहे भारी समर्थन से नाजिम प्रमुख को इनके प्रचार को और धार तेज दे रही है यहां पर दिग्गज नेता चुनावी मैदान में है नाजिम के धुआंधार प्रचार से अन्य प्रत्याशी चुनावी मैदान में है उनकी नीद उड़ी हुई है।
नाजिम प्रमुख समाज की सेवा करते आ रहे हैं जिसका लाभ उन्हे जनता उनकी पत्नी को भारी मतों से चुनाव जीता कर देगी वही राष्ट्रीय पार्टी क्षेत्र मे चुनावी मैदान मे है लेकिन नाजिम त्यागी के धुआंधार प्रचार से भयभीत होकर अनाप-शनाप एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में बिजी है ।वही नाजिम प्रमुख द्वारा क्षेत्र का दौरा कर धुआंधार प्रचार कर रहे हैं जिससे उन्हें लाभ मिल रहा है।
नाजिम प्रमुख की पूरे नगर पंचायत एक क्षेत्र में हवा की लहर चल रही है जो नाजिम प्रमुख के पक्ष को मजबूती दे रही है लेकिन चुनावी माहौल से नाजिम प्रमुख इस वक्त सभी प्रत्याशियों से ऊपर चुनाव मैदान में है।