कार्रवाई::नकली व एक्सपायरी दवाईयो बिक्री की शिकायत पर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने मेडिकल स्टोरो पर की छापामारी

कार्रवाई::नकली व एक्सपायरी दवाईयो बिक्री की शिकायत पर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने मेडिकल स्टोरो पर की छापामारी
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
हरिद्वार । हरिद्वार ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने सिडकुल थाना क्षेत्र के गांव में संचालित हो रहे अवैध मेडिकल स्टोरो पर छापेमारी अभियान चलाया गया है ड्रग्स इंस्पेक्टर की छापेमारी की सूचना मिलने पर मेडिकल स्टोरो के अपनी दुकानों के शटर बंद कर फरार हो गए और क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया है की सिडकुल के ब्रह्मपुरी, रावली मेहदूद और सिवालिक नगर मे बेरियल नंबर 6 मैं संचालित हो रहे अवैध मेडिकल स्टोरो द्वारा नियमो की अनदेखी की शिकायत व नारकोटिक्स दवाइयां की बिक्री व मेडिकल स्टोर पर छोटे-छोटे बच्चों के माध्यम से उसकी बिक्री की शिकायत मिल रही थी आज मेडिकल स्टोरो पर पहुंचकर अवेध दवाई बिक्री की जांच की है और मेडिकल स्टोर पर रखी हुई एक्सपायरी दवाइयां की भी जांच पड़ताल की है उन्होंने एक्सपायरी दवाइयां की बिक्री पर रोक लगाते हुए संचालकों को तुरंत नष्ट करने का निर्देश दिया गया है।
हरिद्वार ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया है अवैध मेडिकल स्टोरो के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया है।उनका उद्देश्य है की प्रतिबंध ित दवाइयां व नकली दवाइयां के बिक्री पर रोक लगाना है बल्कि समाज को नशे के खतरे से भी मुक्त करना है इसीलिए ड्रग्स विभाग द्वारा लगातार मेडिकल स्टोरो पर पहुंच कर नियमो का उल्लंघन कर रहे मेडिकल स्टोर के स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि बिना लाइसेंस के दवाई वितरण करना एवं फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति या प्रतिबंध ित दवाई की एवं एक्सपायरी दवाइयां की बिक्री ना की जाये अगर ऐसा पाया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने कहा है कि जनता के स्वास्थ्य और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा ऐसे लोगो के खिलाफ के कारवाई की जाएगी कानून का उल्लंघन करने वाले बल्कि समाज के लिए भी खतरा है इसीलिए ड्रग्स विभाग जनता से अपील करता है कि अगर कहीं पर भी अवैध दवाई की बिक्री हो रही है या फिर प्रतिबंध ित दवाई बेचीं जा रही है तो उसकी सूचना तुरंत विभाग को दी जाए जिससे कि समय रहते थे ऐसे समाज के दुश्मनो के विरुद्ध सख्त-से सख्त कार्रवाई की जा सके । उन्होंने कहा जिले में लगातार ड्रग्स विभाग द्वारा मेडिकल स्टोरो पर चेकिंग अभियान जारी रहेगा।