60 लाख रूपए की स्मेक बनाकर नैनीताल में बेचने आ रहे थे दो तस्कर, मित्र पुलिस ने किया गिरफ्तार

सलीम खान
हल्दुबानी ।नैनीताल जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत पुलिस उस वक्त सफलता प्राप्त है जब पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 607 ग्राम स्मैक पकड़ी गई है। दोनों आरोपी बरेली के रहने वाले हैं। यहां लालकुआ के बिंदुखत्ता के पास पुराना सुभाष नगर बैरियर से 20 मीटर नगला की ओर जाने वाले रास्ते के पास चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा दोनो तस्कारों को गिरफ्तार उनकी तलाशी के दौरान युवकों के पास स्मैक बरामद हुई दोनों दिल्ली नंबर की स्कूटी पर सवार थे। पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह खुद ही स्मैक बनाते हैं और बिक्री के लिए नैनीताल जिले में आते हैं क्योंकि यहां उन्हें इसके ज्यादा पैसे मिलते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई स्मैक की कीमत ₹60 लाख रुपये बताई जा रही है।
नीलेश आनंद भरणे डीआईजी कुमाऊं रेंज नैनीताल द्वारा टीम को 30,000/-रुपये पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 20,000/- रुपये नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।