बैंड बाजा बारात उसके बाद धनौरी पुलिस की एंट्री, आतिशबाजी के नाम पर बुलेट से आम जनता को परोसे रहे थे पटाखे, तीन नशेड़ी बारातीयो को पुलिस ने किया डिटेन,काटे चालान

बैंड बाजा बारात उसके बाद धनौरी पुलिस की एंट्री, आतिशबाजी के नाम पर बुलेट से आम जनता को परोसे रहे थे पटाखे, तीन नशेड़ी बारातीयो को पुलिस ने किया डिटेन,काटे चालान
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
धनौरी । कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनौरी पुलिस चौकी क्षेत्र में देर रात शादी में आए नसे में दूत तीन असामाजिक तत्व युवकों ने आतिशबाजी के नाम पर अपनी बुलेट मोटरसाइकिल के द्वारा आम जनता को पटाखे परोस रहे थे जिससे आम जनता बुलेट के साइलेंसर द्वारा निकाले जा रहे पटाखे की आवाज से भयभीत और परेशान हो रही थी स्थानीय जनता द्वारा हो रही परेशानियों को देखते हुए धनोरी पुलिस को सूचना दी गई धनौरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर एक बुलेट मोटरसाइकिल व उसके चालक को ड्रिंक एंड ड्राइव बुलेट पर सवार अन्य दो युवकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा बुलेट का बिना हेलमेट, ड्रिंक एंड ड्राइव, ट्रिपल राइटिंग व मोडिफाइड साइलेंसर की धाराओं में चालान कर बुलेट को सीज किया गया है।
धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया है कि ऐसे सामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी लगातार आगे भी अभियान जारी रहेगा धनोरी पुलिस द्वारा की गई असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई को सही मानते हुए धनोरी पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की है।