कलियर रुड़की रोड पर बेलगाम दौड़ रही मेटाडोर ने पुलिस की बस में मारी पीछे से टक्कर, गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ

कलियर रुड़की रोड पर बेलगाम दौड़ रही मेटाडोर ने पुलिस की बस में मारी पीछे से टक्कर,गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर रुड़की मार्ग पर बेखौफ बेलगाम सवारीयो से भरी मेटाडोर ने उत्तराखंड पुलिस की बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी बताया जा रहा है कि चालक मेटाडोर को तेज स्पीड से चला रहा था कि टक्कर लगने की आवाज आसपास की लोगों को भी सुनाई दी है गनीमत रही की बेलगाम तोड़ रही इस मेटाडोर की टक्कर से बड़ा हादसा नहीं हुआ है वरना चालक की थोड़ी सी गलती से कई लोगों की जान भी जा सकती थी मेटाडोर की हुई इस टक्कर से आसपास के राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी जिससे की मार्ग पर जाम लग गया सूचना पर पहुंची कलियर थाना पुलिस ने जाम खुलवाया और मामले की जानकारी जुताई है।
बता दें कलियर थाना क्षेत्र के मेहवड कलां के समीप यात्रियों से भरी मेंटाडोर बेलगाम रोड पर रोड रही थी की सामने से जा रही उत्तराखंड पुलिस की बस में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास भी इसकी आवाज सुनाई दी है गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।
वरना कई लोगों की जान जा सकती थी टक्कर लगने से कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। जिनको कलियर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल रुड़की भिजवा दिया गया है।बताया जा रहा है कि मेटाडोर में सवार ज्यादातर यात्री पुहाना गांव के रहने वाले थे।उपचार के बाद ज्यादातर यात्रियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है ।