October 27, 2025 07:09:36 am

ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज में धुम-धाम से मनाया गया 18वां स्थापना दिवस, सस्कृतिक कार्यकमो की रही धूम

Loading

ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज में धुम-धाम से मनाया गया 18वां स्थापना दिवस, सस्कृतिक कार्यकमो की रही धूम

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज में 21 नवम्बर 2024 को 18 वां स्थापना दिवस बड़े ही उत्साह एवं जोश के साथ मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने मंच पर इन्द्रधनुष के रंगों की छटा बिखेरी। कॉलेज के अध्यक्ष मुनीश कुमार सैनी ने अतिथियों का स्वागत शाल व बुके देकर स्वागत किया गया। अतिथियों की उपस्थिति में कॉलेज परिषद में कुन्ती कुंज भवन का लोकार्पण किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि पूज्यनीय स्वामी श्री यतीन्द्रानन्द गिरी जी महाराज, श्री शैलेन्द्र कुमार जी. श्री मदन लाल भटट् जी. श्री ओ०पी० सिंह जी व अरूण त्रिपाठी जी द्वारा मा सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवल व पुष्प अर्पित किये गये। इसके बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्कृत ल्भोक, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत्त किये गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्यनीय स्वामी श्री यतीन्द्रानन्द गिरी जी महाराज (वरिष्ट महामण्डलेश्वर, जीवन दीप आश्रम), जिसमें ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज के सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बी०ए०एम०एस० की छात्राओं द्वारा सरस्वति वंदना आदिति एण्ड ग्रुप ने प्रस्तुत कि। फल्क नृत्य युविका एण्ड ग्रुप ने समा बांधा। उत्तराखण्ड के लोक नृत्य को आन्कक्षा गुप्ता एण्ड ग्रुप ने प्रस्तुत किया। महाराष्ट्र लोक नृत्य कि प्रस्तुति नन्दनी एण्ड ग्रुप ने दि। ग्रुप नृत्य में हिमान्शु एण्ड ग्रुप ने भी पीछे नही रहें। महिला सशक्तिकरण पर नाटय की प्रस्तुति आदिति एण्ड ग्रुप ने कि।

फार्मेसी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा गणेश वंदना, साक्षी ने प्रस्तुति कि। ग्रुप नृत्य से अंचल एण्ड ग्रुप ने अतिथियों सोयेब ने अपनी प्रतिभा से सबका आश्चर्या चकित किया।

बी०एड० में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा स्लो सॉन्ग एण्ड क्लासिकल नृत्य वशवी ने छटा बिखेरी। कविता कि प्रस्तुति वैष्णवी और संध्या ने दि। गढ़वाली नृत्य से मनीशा स्जवान ने सबका दिल जीता।

एम०बी०ए० में अध्ययनरत छात्र छात्रोओं द्वारा वेट लिफटिंग में स्वर्ण पदक विजेता छात्र को पुरस्कार प्रदान किया गया।मुख्य अतिथि श्री शैलेन्द्र कुमार जी प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ जी ने अपने वक्तवीय में कहा की जीवन में अनुसान व समय का सदुपयोग करें, शिक्षा के साथ साथ प्रत्येक छात्रा में मा भारती के प्रति अपने सम्र्पण को भी साथ ले कर चलना चाहिए। गुणवत्तापरक शिक्षा और राष्ट्र भावना के साथ जब आप अपने कम क्षेत्र में उतरेंगें तो समाज के अन्दर आपका व्यक्तित्व अलग ही दिखाई देगा।

श्री मदन लाल भटद जी. माननीय कुलपति हेमवती नन्दन बहुगुणा मेडिकल विश्वविद्यालय, देहरादून ने कहा आज का रंगारंग कार्यकम देखकर इतना अदिभुत हुआ कि ये बच्चे देश-विदेश में कॉलेज का ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन करेंगे,

वही ओ०पी० सिंह माननीय परिक्षा नियंत्रक आयुर्वेदिक महाविद्यालय उत्तराखण्ड ने कहा कि अध्ययन के साथ-साथ अपने स्वास्थय एवं अपने सपनों पर एकाग्रचीत होकर कार्य करना चाहिए।

अरुण त्रिपाठी माननीय सचिव उत्तराखण्ड तकनीकी शिक्षा परिषद, रुड़की उत्तराखण्ड ने कहा कॉलेज एक ऐसी स्थान है जहां पर हमारा भविष्य एक सही दिशा में अग्रसर होता है आप अपने माता पिता एवं गुरूजनो के प्रति हमेशा सम्प्रित रहे।

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 200 मेधावी विधार्थीयों व महाविद्यालय के 700 पूरांतन छात्र-छात्राएँ जो देश के विभिन्न विभागों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं को महाविद्यालय में सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अतिधिगण अभिवावक व छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज कंड़की हरिद्वार के चेयरमैन मुनीष कुमार सैनी ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिस में शैक्षणिक एवं सह-पाठमुचर्या गतिविधियों में विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

शैक्षणिक प्रतिस्पिर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर अपने अभिवादन में मुख्य अतिथि ने कहा कि कॉलेज का समय एक स्वर्ण काल होता है जहां हमे जीवन जीने के ढंग और सामाजिक व्यवहार की कला सिखाई जाती है. जो आगे चलकर आपके सफलता का एक माध्यम बनता है. छात्रों को कॉलेज की डिग्री को औपचारिकता मात्र नहीं समझना चाहिए बल्कि हमें सभी कामों को पूरे सम्र्पण एवं लगन के साथ करना चाहिए। उन्होंने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम और सह पाठयकमी उपलब्धियों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों के बीच नैतिक मूल्यों को विकसित करने में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका को निर्दिष्ट किया।

संस्था अध्यक्ष मुनीश कुमार सैनी द्वारा अतिथियों को समर्ति चिन्ह भेट कर हार्दिक आभार व्यक्त किया गया व छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए आर्शीवाद दिया

कार्यक्रम का संचालन डा० तृप्ति डा० सुधीर लॉड, डा० मोहित गुप्ता, डा० सुशील चौधरी, डा विनीत आर्य, डा० सरिता आर्य, डा० प्रतिभा, राजकुमार, युक्ता, ओसीन, साक्षी, सपना वर्मा, सीमा बौधरी हेमन्त तिवारी, नीलम सैनी, अचल प्रजापति, काजल चौधरी, पुष्पेन्द्र, कुनाल ठाकुर, कमल कांत त्यागी, प्रमोद शर्मा, राजेश दत्त, मनोज मटनागर, महाविद्यालय के सभी कमचारियों के द्वारा किया गया। और कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम ग्रुप के परिवार के सभी सदस्यों का अहम योगदान रहा।

प्रमुख खबरे