November 19, 2025 01:51:31 pm

जनहित मे मांग::निकाय चुनाव से पहले राजपुरा में शुरू हो सीवर लाईन निर्माण का कार्य – हेमन्त साहू

Loading

निकाय चुनाव से पहले राजपुरा में शुरू हो सीवर लाईन निर्माण का कार्य – हेमन्त साहू

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

राजपुरा । सामाजिक कार्यकर्ता हेमन्त साहू ने राजेंद्र नगर राजपुरा में निकाय चुनाव से पहले सीवर लाईन के निर्माण करने की मांग को लेकर जल निगम के अधिकारियों से वार्ता की साहू का कहना है राजपुरा में सीवर लाईन न होने की वहज से स्थानी जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
साहू ने बताया उक्त मुद्दे को लेकर उनके द्वारा पिछले लभगभ 15 वर्षों में सैकड़ों बार तहसील दिवस सीएम डीएम को ज्ञापन पत्र सौपे गये साहू का कहना कई बार नाप जोख के बावजूद सीवर लाईन का निर्माण का कार्य नही हो पाया जल्द निर्माण नही शुरू हुआ जनहित में उग्र आंदोलन किया जायेगा।

प्रमुख खबरे