हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने कलियर थाने का वार्षिक किया निरीक्षण.लम्बित पड़ी विवेचनाओं की जांच-पड़ताल की
![]()
हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने कलियर थाने का वार्षिक किया निरीक्षण.लम्बित पड़ी विवेचनाओं की जांच-पड़ताल की
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कलियर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया है।उन्होंने ने माल खानें का निरीक्षण किया और वर्तमान में लंबित मुकदमों की स्थिति का अवलोकन करते हुए मालखाना निस्तारण के लिए प्रचलित विधिक प्रकिया पूर्ण कराते हुए मालखाना के निस्तारण की कार्यवाही कराने के लिए माल खाना मोहर्रिर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने ने थाना कार्यालय के सभी अभिलेखो की जांच-पड़ताल करने हेतु थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी को निर्देश दिए।

एसएसपी द्वारा सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए नियुक्त कर्मचारियों से डाटा फीड आ रही दिक्कत सहित अन्य जानकारी नेट कनैक्टिविटी की भी पड़ताल की गई।

उन्होंने हवालात की नियमित सफाई व्यवस्था एवं कैदियों को दिए जाने वाले कम्बल तथा थाने की रसोई में भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण किया और माल खाना व अस्लाह एम्यूनेशन की सफाई व्यवस्था को ओर अधिक बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया है।

एसएसपी द्वारा क्षेत्र में चलाएं जा रहें सत्यापन अभियान की जानकारी करते हुए बाहरी प्रदेश से आनेवाले कामगारों के चलते पैदा होने वाली संवेदनशीलता से निपटने के लिए थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी को निर्देशित किया है।

इसके अलावा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक एवं अन्य कर्मचारीगण से शस्त्र अभ्यास कराया गया और थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित करने के निर्देश दिए गए।

कलियर थाने के नए भवन को चिंहित जगह पर बनाने की बात एसएसपी ने कही और शासन द्वारा बजट मुहैया होते ही नए भवन का निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही है।इस दौरान उन्होंने ने सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम को चैक किया और सीसीटीवी कैमरों को बेहतर गति देने के निर्देश दिए हैं।इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रहरीयो से भी मुलाकात की और रात्रि में गस्त पर चौकन्ना रहने की हिदायत दी है।
इस अवसर पर एसपी देहात एसके सिंह,सीओ मंगलौर विवेक कुमार,थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी आदि उपस्थित रहें।

अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान
चन्द्रपुरी खुर्द गांव में मदहोश होकर हुड़दंग मचाने पर 57 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार