खनन कारोबारी गुलाम साबीर पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, सड़क से गुजर रहे एक राहगीर की कमर में भी लगा चुकी है गोली, पुलिस मौके पर

खनन कारोबारी गुलाम साबीर पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, सड़क से गुजर रहे एक राहगीर की कमर में भी लगा चुकी है गोली, पुलिस मौके पर
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
रुड़की । सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला इमरती के पास स्थित अंडरपास पर एक खनन कारोबारी पर अज्ञात लोगों ने गोलियां चला दी खनन कारोबारी तो बाल बाल बच गया लेकिन वहां से एक गुजर रहे एक राहगीर के कमर में गोली लगने बताया जा रहा है। हालांकि बदमाशों ने खनन माफिया की थार गाड़ी को गोलियां से छलनी कर मौके से फरार हो गये है
बताया जा रहा है खनन कारोबारी किसी काम से नगला इमरती के अंडरपास के नीचे खड़ा हुआ था तभी वहां पर बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश बदमाश पहुंचे उन्होंने खनन माफिया को अपने पास बुलाया जैसे ही कारोबारी उनके नजदीक जाने लगा तो उसको एक बदमाश के पास हथियार दिखाई दिया जिसको देखकर खनन कारोबारी मौके की नजाकत को देखते हुए वहां से भाग गया
इस पर बदमाशों ने उस पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी लेकिन गनीमत रही की खनन कारोबारी बाल बाल बच गया है। लेकिन बताया जा रहा है की इस गोलाबारी में वहा से एक राहगीर गुजर था जिसको कमर में गोली लगी है पुलिस ने मौके पर पहुंचे कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि खनन कारोबारी गुलाम साबिर बहादराबाद थाना क्षेत्र शांतरशाह गांव का निवासी है।