हरियाणा से लापता बालक को ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा किया सकुशल बरामद,किया परिजनों के सुपुर्द
![]()
हरियाणा से लापता बालक को ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा किया सकुशल बरामद
मायूस चेहरों पर लगातर मुसकान बिखेर रही है हरिद्वार पुलिस
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
हरिद्वार । एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट हरिद्वार की ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा जनपद स्तर पर चलाया जा रहे अभियान के तहत टीम द्वारा हरियाणा से लापता बालक को बरामद का परिजनों के सुपुर्द कर दिया है
बता दे पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड,महोदय के आदेशानुसार प्रदेश भर में चलाए जा रहे दो महीने के ऑपरेशन स्माइल अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल हरिद्वार के निर्देशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर श्रीमती जूही मनराल नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल के पर्यवेक्षण मैं प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के प्रभार में आज दिनांक 22/10/2024 को ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार(AHTU) द्वारा दिनांक 16/10/2024 से घर से लापता बालक मोहन पुत्र राम अवतार उम्र 13 वर्ष सारन,फरीदाबाद,हरियाणा जिसकी प्राथमिक सूचना FIR.नंबर568/24 BNS धारा 140 (3) थाना सारन में पंजीकृत है को बालक मोहन के पिता राम अवतार के बीमार होने के कारण व माता पूनम देवी के आग्रह पर अध्यक्ष महोदय बाल कल्याण समिति हरिद्वार के आदेश पर बालक मोहन को विवेचन अधिकारी थाना सारन अपर उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह व कांस्टेबल अनिल के सकुशल सपुर्द किया गया है।
उक्त बालक मोहन को ऑपरेशन स्माइल टीम AHTU द्वारा दिनांक 18 /10/ 2024 को अत्यंत दयनीय अवस्था मे रेलवे स्टेशन हरिद्वार से रेस्क्यू किया गया था। बालक मोहन पुत्र राम अवतार के विषय में जब बालक के परिजनों को सूचना दी गई तो बालक के परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई बालक की माता पूनम व बीमार पिता राम अवतार द्वारा बताया गया कि बालक मोहन के अचानक घर से लापता हो जाने के कारण पूरा परिवार काफी परेशान था उनके द्वारा हर संभव जगह पर बालक की तलाश की गई जिसके लिए उनके द्वारा व स्थानीय पुलिस थाना सारन द्वारा रेलवे स्टेशन /बस स्टेशन व हर संभव जगह पर बालक मोहन की तलाश हेतु इश्तिहार भी लगाए गए किंतु हर जगह से निराश होने के बाद ऑपरेशन स्माइल टीम हरिद्वार उनके परिवार के लिए आश बनाकर आई जिसके लिए परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस की दिल खोलकर प्रशंसा की गई और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार का हार्दिक आभार जताया गया।
ऑपरेशन स्माइल टीम AHTU जनपद हरिद्वार मुख्य आरक्षी राकेश कुमार, मुख्य आरक्षी विनीता सेमवाल,आरक्षी गीता देवी,आरक्षी बबीता,आरक्षी दीपक चंद आदि सामिल रहे।

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर