प्रमुख नाजिम त्यागी के सौजन्य से लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य कैंप.100 मरीजों ने उठाया लाभ
![]()
प्रमुख नाजिम त्यागी के सौजन्य से लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य कैंप.100 मरीजों ने उठाया लाभ
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । रविवार को निवर्तमान सभासद प्रमुख नाजिम त्यागी की बैठक पर ऋषि हाॅस्पिटल के तत्वाधान में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया है।कैंप मे लगभग सौ लोगों ने विभिन्न प्रकार की बिमारियों का चेकअप कराया और फ्रि दवाईयों का लाभ उठाया।इसके अलावा मरीजों द्वारा खून की निःशुल्क जांच भी कराई गई।उक्त कैंप एमबीबीएस डाक्टर गौरव एमडी,डाक्टर सादिक बीएससीएमएलटी टोकनोलोजी,जावेद फार्मिसिट नोशीन,मोहम्मद कैफ द्वारा विभिन्न प्रकार के मरीजों की बिमारियों की जांच की गई।
इस मौके पर प्रमुख नाजिम त्यागी ने कहा कि बिमारी छोटी हो या बड़ी सभी का इलाज समय से होता रहना चाहिए।उन्होंने ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति हर इंसान को संचेत रहना चाहिए और समय-समय पर अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराते रहना चाहिए।उन्होंने कहा कि आज के दौर में खान-पान में सुधार लाने की अधिक जरूरत है और खाना हमेशा सुध ही खायें।उन्होंने ने कहा कि उनके सौजन्य से पिरान कलियर में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप लगायें जा रहें है,जिसका लाभ सीधा जनता को मिल रहा है।उन्होंने कहा कि इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य कैंप आगे भी लगते रहेंगे और जनता को लाभ मिलता रहेगा।

एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने किया थाना कलियर का अर्धवार्षिक निरीक्षण, अभिलेखों व अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश
लिव-इन से खौफनाक कत्ल तक: यमुनानगर में प्रेमिका उमा की नृशंस हत्या का खुलासा,प्रेमी बिलाल गिरफ्तार
हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार का इनामी बदमाश नईम गिरफ्तार,एक साल से था फरार
कार्रवाई:नशा तस्कर इनाम अली 07.88 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार