July 9, 2025 09:47:44 pm

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा क्षेत्र में मारे ताबड़तोड़ छापे, प्रतिबंधित दवाइयां बरामद,आधा दर्जन दुकाने सील

Loading

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा क्षेत्र में मारे ताबड़तोड़ छापे प्रतिबंधित दवाइयां बरामद,आधा दर्जन दुकाने सील

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । हरिद्वार ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती द्वारा मंगलौर चुड़ियाला एवं भगवानपुर के मेडिकल स्टोरो पर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां जप्त की है जबकि क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा हुई इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर स्वामियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही कुछ तो मेडिकल स्टोर स्वामी अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए हैं।

ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया है कि हरिद्वार जिलाधिकारी के निर्देशानुसार लगातार कार्रवाई की जा रही है शनिवार को पहले भगवानपुर थाना क्षेत्र के चूड़ीवाला में कार्रवाई की गई है जिसमें यहां पर खामिया पाई जाने पर पांच मेडिकल स्टोरो पर तालेबंदी की गई है।

वही मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में भी पुलिस को साथ लेकर टीम ने आलम नमक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर दुकान के ऊपर बने हुए हिससे में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गई है जो नारकोटिक्स की दायरे में आती है आलम मेडिकल स्टोर का संचालक मौका पाकर मोके से फरार हो गया है उसके पास दो लड़के स्टाफ के रूप में कार्य कर रहे थे जिनसे पूछताछ कर मुकदमा पंजीकृत करने की कार्रवाई कर रहे ।उन्होंने कहा है कि जनपद में लगातार ड्रग्स विभाग की तरफ से कारवाई जारी रहेगी।

इस अवसर पर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती,उप निरीक्षक अर्जुन कुमार,कांस्टेबल नरेश कुमार,महिला होमगार्ड कलश चौधरी आदि मौजूद रहे।

प्रमुख खबरे