मंदबुद्धि पोती के साथ दुष्कर्म करने वाला दादा को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंदबुद्धि पोती के साथ दुष्कर्म करने वाला दादा को कलियर पुलिस ने किया गिरफ्तार
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत माच्छररेडी गांव में एक कलयुगी दादा ने अपनी मन बुद्धि पोती के साथ दुष्कर्म करने की जनघन्य घटना मामला सामने आया है दुष्कर्म के आरोपी दादा को कलियर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
कलियर थाना एसएसआई आमिर खान ने बताया है कि माच्छररेडी गांव के ग्रामीणों ने सूचना देकर बताया था की 12 जून की रात्रि के समय गांव के ही निवासी दादा ने अपनी मंदबुद्धि पोती के साथ दुष्कर्म करने को घटना को अंजाम दिया गया है ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा इस घटना का मुकदमा पंजीकृत कराया गया था पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी तेजपाल पुत्र मीर सिंह ग्राम माच्छररेडी थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को गाँव के पास पुल के नजदीक से गिरफ्तार किया गया है आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है पुलिस टीम में महिला उप निरीक्षक एकता ममगई, हेड कांस्टेबल जमशेद अली आदि शामिल रहे।