July 11, 2025 11:24:23 pm

रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं एक व्यक्ति रक्तदान करके तीन लोगों की जान बचा सकता है इसलिए रक्तदान दाता समाज के लिए एक हीरो, मुनीश सैनी

Loading

रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं एक व्यक्ति रक्तदान करके तीन लोगों की जान बचा सकता है इसलिए रक्तदान दाता समाज के लिए एक हीरो, मुनीश सैनी

जरूरतमंद लोगो के लिए हमे सभी को रक्तदान करना चाहिए, वरिष्ठ भाजपा नेता देव सैनी

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

धनौरी धनौरी के जय प्रकाश सैनी पोली क्लीनिक एंड अस्पताल में जनता चैरिटेबल ब्लड सेंटर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

जिसमें धनौरी के 25 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ करने पहुंचे भाजपा के ओबीसी मोर्चा के सह प्रभारी मुनीश सैनी ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई सेवा नहीं हो सकती रक्तदान करने से किसी को नई जिंदगी भी मिल सकती है।

इसलिए रक्तदान करने के लिए समाज की अन्य संस्थाओं को भी आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा की अगर समय समय पर रक्तदान शिविर आयोजित होते रहें तो रक्त की कमी को बड़े पैमाने पर दूर किया जा सकता है।

इस अवसर पर अस्पताल परिसर में पौधा रोपण भी किया गया। वही रक्तदान शिविर के आयोजक डा. सुनील सैनी और देव सैनी ने कहा की आज ऐसे लोग भी है जो रक्त के लिए अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें रक्त नहीं मिल पा रहा है।ऐसे लोगों की मदद के लिए रक्तदान अवश्य करें।इससे बढ़कर कोई सेवा नहीं है। एक व्यक्ति रक्तदान करके तीन लोगों की जान बचा सकता है इसलिए रक्तदान दाता समाज के लिए एक हीरो है।

इस मौके पर देव सैनी, डा सुनील, अमित सैनी, अजय प्रताप सैनी, कार्तिक, प्रिंस, अश्वनी, नरेश प्रधान, पुलकित, नेहा, पूजा, अनुज , अनिल, सचिन, हिमांशु, रविकांत, संगम आदि मौजूद रहे।

प्रमुख खबरे