खुलाशा::बालक के साथ कुकर्म के चस्के की वजह से हुई थी बिजली मिस्त्री नजाकत की हत्या, पुलिस ने किया मामले का खुलासा
![]()
खुलाशा::बालक के साथ कुकर्म के चस्के की वजह से हुई थी बिजली मिस्त्री नजाकत की हत्या, पुलिस ने किया मामले का खुलासा
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
रिपोर्ट:- अनिल राठी
मुजफ्फरनगर । जनपद के थाना शाहपुर क्षेत्र में हुए बिजली मिस्त्री नजाकत की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक बालक को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार हुए बालक ने पुलिस के सामने बिजली मिस्त्री नजाकत की करतूतों का खुलासा करते हुए हत्या करना कबूल की है,बालक के विरुद्ध अग्रिम विधिक कारवाई अमल में लाई जा रही है।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि 20 मई मर्तक के भाई सदाकत पुत्र फारूक निवासी ग्राम पलडी थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया था कि उसका भाई नजाकत उर्फ नाजु की अज्ञात मे धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर शव का पंचनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया था । और हत्या के खुलासा करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था पुलिस टीम द्वारा जांच पड़ताल के दौरान पूछताछ करने पर एक बालक को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार बालक से पूछताछ करने पर उसने बताया है कि करीब 4 महीने पहले जब वह मस्जिद में पढ़ने गया हुआ था तो मस्जिद के सामने ही रहने वाले नजाकत उर्फ नाजु ने मुझे अपनी बातों में बहला फुसलाकर अपने घर ले जाकर उसको डरा धमकाकर उसके साथ गलत काम किया और अपने मोबाइल से उसने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली थी वह वीडियो का डर दिखाकर उसके साथ लगातार कुकर्म करता चला आ रहा है जिससे वह नजाकत को उसे वीडियो को डिलीट करने की गुहार लगाता रहा है लेकिन वह उसको अपने घर बुलाकर कुकर्म करता रहा घटना वाले दिन भी नजाकत ने मुझे नमाज से पहले अपने घर बुलाया उस समय उसकी पत्नी व बच्चे चार-पांच दिन के लिए घर से बाहर गए हुए थे जैसे ही वह नजाकत के घर पर पहुंचा तो उसने उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की जब मैंने उसको मना किया था वह मेरे साथ मारपीट करने लगा इसी बात से मुझे गुस्सा आ गया और मैंने ताव में आकर पास में ही रखा धारदार को उठाकर नजाकत के ऊपर उसके कई वार किया जिससे वह जमीन पर गिर गया उसके बाद मेने तथा अपने हाथ पैर धोए और फोन को तोड़ दिया इसके बाद वह सीडी के रास्ते छत से होते हुए मस्जिद में पहुंच गया और टूटे हुए फोन को उसने मस्जिद की छत से सामने स्थित खंडहर में फेंक दिया था।

अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान
चन्द्रपुरी खुर्द गांव में मदहोश होकर हुड़दंग मचाने पर 57 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार