July 11, 2025 10:56:29 pm

निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार द्वारा रुड़की,मंगलौर,झबरेड़ा मे किया जनसंपर्क अभियान, भगवानपुर के मुख्य बाजार मे की पैदल यात्रा एवं व्यापारियों ने फूल मालाओ से किया स्वागत

Loading

निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार द्वारा पदयात्रा कर किया जनसंपर्क अभियान रुड़की,मंगलौर,झबरेड़ा भगवानपुर के मुख्य बाजार मे की पैदल यात्रा एवं व्यापारियों ने फूल मालाओ से किया स्वागत

तहलका वन न्यूज ब्यूरो 

रुड़की। निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार के द्वारा अपनी पदयात्रा जनसंपर्क अभियान को आगे बढ़ाते हुए रुड़की ,मंगलौर और झबरेड़ा के बाद भगवानपुर विधानसभा के इमली रोड रविदास मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए ब्लॉक भगवानपुर तक पैदल यात्रा एवं व्यापारियों से जनसंपर्क किया गया।

इस दौरान व्यापारियों के द्वारा खानपुर विधायक उमेश कुमार का जमकर भव्य स्वागत किया गया इस दौरान व्यापारियों के द्वारा उमेश कुमार पर फूलों की बारिश और उपहार देकर सम्मानित किया गया गौरतलब है कि खानपुर विधायक एवं निर्दलीय सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार सभी विधानसभा में ताबड़तोड़ पदयात्रा एवं व्यापारियों से जनसंपर्क साध रहे हैं इसी कड़ी में अभी तक उमेश कुमार के द्वारा चार विधानसभा में अपनी पदयात्रा को सफल बनाने का काम कर रहे है इसी कड़ी में शुक्रवार को भगवानपुर विधानसभा में रविदास मंदिर से लेकर भगवानपुर ब्लॉक तक उमेश कुमार के द्वारा पदयात्रा एवं जनसंपर्क व्यापारियों से किया गया इस दौरान व्यापारियों ने उमेश कुमार को माला पहनकर स्वागत किया तो जगह-जगह उमेश कुमार का फूलों की बारिश से स्वागत किया गया।

उमेश कुमार भगवानपुर विधानसभा में अपार जन समहू एवं व्यापारियों का बड़ा समर्थन मिला। उमेश कुमार ने कहा है कि जिस तरीके से उनकी पदयात्राओं में व्यापारियों से जनसंपर्क के दौरान व्यापारी खुलकर उनके साथ में आ रहे हैं इससे लगता है कि हरिद्वार बदलाव की ओर है इस बार हरिद्वार की जनता अपना सांसद तय करेगी । उमेश कुमार ने भगवानपुर व्यापारियों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि भगवानपुर में जो प्यार और स्नेह मिला है उसका मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं ।

प्रमुख खबरे