कलियर पुलिस ने 20 ग्राम अवैध स्मेक सहित एक आरोपी नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, यूपी देवबंद का है गेंगस्टर

कलियर पुलिस ने 20 ग्राम अवैध स्मेक सहित एक आरोपी नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, यूपी देवबंद का है गेंगस्टर
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 ग्राम अवैध स्मेक बरामद की है गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया है कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा ड्रग्स फ्री देव भूमि मिशन 2025 अभियान के तहत एवं एसएसपी हरिद्वार की निर्देशानुसार जनपद को नशा मुक्ति करने के अभियान को देखते हुए थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ,अवैध शराब,स्मेक,चरस, गांजा आदि तस्करों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान के दौरान गंगनहर कलियर के पास से पुलिस में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20 ग्राम अवैध स्मेक बरामद की है गिरफ्तार नशा तस्कर से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्रवण गिरी पुत्र रमेश गिरी हाल निवासी सिंचाई विभाग कॉलोनी धनौरी एवं मूल निवासी ग्राम दुगचढ़ा थाना देवबंद जनपद सहारनपुर बताया गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी,उप निरीक्षक हेमदत्त भारद्वाज, हेड कांस्टेबल जमशेद अली, इलियास अली, कांस्टेबल विक्रम चौहान आदि शामिल है।