December 7, 2025 06:34:42 pm

अवैध वसूली में दो तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार 10000 रुपये की नगदी की बरामद, पत्रकारिता की आड़ में लोगों को डरा धमका कर करते थे वसूली

Loading

अवैध वसूली में दो तथाकथित पत्रकार गिरफ्तार 10000 रुपये की नगदी की बरामद, पत्रकारिता की आड़ में लोगों को डरा धमका कर करते थे वसूली

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

हरिद्वार । हरिद्वार पुलिस ने दो तथाकथित पत्रकारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डरा धमका कर ली गई ₹10000 की नजदीकी बरामद की है पुलिस दोनो आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल सुरु कर दी थी।

बता दे की आजकल जगह-जगह फर्जी पत्रकारता के नाम पर कुछ नकारात्मक तत्व अवैध वसूली और धमकी जैसी घटनाओं को अंजाम देने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।नकारात्मक तत्व अवैध वसूली और धमकी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पत्रकारिता की आड़ में लोगों को डरा धमका कर उनसे अवैध वसूली कर रहे हैं।इसी संबंध में एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र् डोबाल द्वारा सभी थाना कोतवाली चौकियों को निर्देशित किया गया है कि क्षेत्र में ऐसे नकारात्मक तत्वों पर बिना किसी नर्मी के कार्रवाई अमल मे लाई जाये।

ऐसा ही एक मामला जनपद के थाना सिडकुल में जोगेंद्र सिंह द्वारा शिकायती पत्र देकर बताया गया था कि दो युवक उसको पत्रकारिता की धमकी देकर उसकी की आड़ में डरा धमकाकर पैसों की डिमांड की जा रही थी दोनों व्यक्ति द्वारा उन्होंने उससे धमकाकर 20 हजार रुपये की डिमांड की थी जिसमे उससे उन्होंने 10000 रुपये की नकदी भी ले ली है और वह दोनो उसको डरा धमका कर 10000 रुपये की और डिमांड कर रहे हैं शिकायतकर्ता ने बताया है कि वह सिडकुल कंपनियां में काम का ठेका लेकर ट्रैक्टर एवं जेसीबी द्वारा कार्य करता हैं उसी को देखते हुए दो तथाकथित फर्जी पत्रकारों द्वारा उससे अनावश्यक रूप से उसको डरा धमका कर पैसे की डिमांड कर रहे हैं उसने बताया है कि दोनों आरोपी अधिमान्य पत्रकार एकता कल्याण संघ का पहचान पत्र दिखाकर लगातार पैसे की डिमांड करते रहते हैं तहरीर के आधार पर सिडकुल थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी जांच के दौरान सिडकुल थाना पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना नाम नवनीत शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा निवासी मंगल विहार कॉलोनी धीरवाली ज्वालापुर व विनीत कौशिक पुत्र जालीदार कौशिक निवासी महादेवपुरम सिडकुल बताया पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।