तहलका वन न्यूज़ की खबर का असर:: जल संस्थान द्वारा टूटे हुए पाइप को जोड़ने का कार्ये सुरु जल्द ही सुचारू हो जायेगा पीने का पानी, कस्बे वासियों ने ली राहत की सांस

टूटे हुये पाइप को ठीक करते हुए जल संस्थान के कर्मचारी
तहलका वन न्यूज़ की खबर का असर
जल संस्थान द्वारा टूटे हुए पाइप को जोड़ने का कार्ये सुरु जल्द ही सुचारू हो जायेगा पीने का पानी, कस्बे वासियों ने ली राहत की सांस
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । तहलका वन न्यूज़ पोर्टल हमेशा से क्षेत्र की जानसमस्याओं को लगातार प्रमुखता से उठता ए रहा है और क्षेत्र की अनेको समस्या बड़ी जटिल होने से तहलका वन न्यूज़ द्वारा उसको प्रमुखता से उठाया और उस जानसमस्या का निपटारा भी कराता आ रहा है ऐसा ही एक मामला साबिर की नगरी कलियर शरीफ में सामने आया था कस्बे निवासी मोहम्मद इसराइल द्वारा तहलका बाद न्यूज़ पोर्टल को सूचना दी थी कि यहां पर स्थित जल संस्थान की पानी की टंकी पूरे कस्बे वासियों की प्यास बुझाती है जिससे कस्बे वासी राहत की सांस लेते हैं लेकिन जल संस्थान की घोर लापरवाही की वजह से लगभग एक सप्ताह से ज्यादा शैतान चौक के पास पानी की पाइप लाइन टूटी हुई है जिसकी वजह से कस्बे की लगभग आधी आबादी पीने के पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रही है कहा है की कस्बे वासियों ने जल संस्थान के ऑफिस पहुंचकर कई बार इसकी शिकायत की और इसको ठीक करने के लिए कहा गया लेकिन जल संस्थान की लीपापोती के चलते ठीक नही कर रहे है और जल संस्थान के कर्मचारियों द्वारा कहा जा रहा है की यह पानी की पाइप लाइन विद्युत विभाग के कर्मचारीयो द्वारा यह बिजली का पॉल (खम्बा) लगाने से टूटी है इसीलिए उसको वही ठीक करेंगे व अधिकारियों पर ही करने में लगे हुए थे विद्युत विभाग व जल संस्थान विभाग की इस नूरा कुश्ती में कस्बे की लगभग आबादी आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था इसी के चलते टूटे हुए पानी के पाइप को तहलका वन न्यूज़ पोर्टल द्वारा शनिवार (कल) ,,जल संस्थान की घोर लापरवाही की वजह से बुंद बुंद पानी के लिए तरस रही है कलियर कस्बे की आधी आबादी को,, प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी जिसका असर रविवार को जल संस्थान के कर्मचारीयों द्वारा उसे पाइप लाइन को ठीककर पिने के पानी को सुचारू किया हो जायेगा है जिसके चलते स्थानीय लोगों में रहता की सांस ली है