July 9, 2025 09:46:30 pm

पार्ट 2::कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के दावे निकले खोखले, कस्बे की लगभग आधी आबादी बिना सड़क के महरूम कच्चे कीचड़ भरे रास्ते पर चलने पर होना पड़ रहा है मजबूर

Loading

पार्ट 2::कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के दावे निकले खोखले, कस्बे की लगभग आधी आबादी बिना सड़क के महरूम कच्चे कीचड़ भरे रास्ते पर चलने पर होना पड़ रहा है मजबूर

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा सोशल मीडिया पर द्वारा दावे करते हुए कहा गया है कि कलियर नगर पंचायत के सभी गली मोहल्ले में सड़के बनाकर उनके कार्येकाल मे तैयार कर दी गई है लेकिन कलियर अध्यक्ष प्रतिनिधि के दावे खोखले साबित हो रहे हैं और वह कस्बे की जनता को भ्रमित करने में लगे हुए हैं कस्बे की लगभग आधी आबादी बिना सड़क के कच्चे रास्ते पर चलने को मजबूर है

बता दे की उत्तराखंड में नगर निगम नगर परिषद नगर पंचायत का कार्यकाल दिसंबर में पूरा हो चुका है केंद्र व राज्य की सरकारों के द्वारा शहरी विकास से सभी नगर निगम नगर पंचायत नगर परिषदों को विकास के पटल पर लाने के लिए भारी भरकम बजट दिया हुआ था लेकिन कलियर नगर पंचायत शहरी विकास से दिया गया बजट अता पता नही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कलियर नगर पंचायत मे सरकार द्वारा दिया गया बजट को बंदर बाट किया गया है और उत्तराखंड सरकार द्वारा जीरो टॉलरेंस नीति को धत्ता बताते हुए कलियर नगर पंचायत भ्रष्टाचार में लीन रही है उत्तराखंड सरकार द्वारा कोई भी सड़क नाले नालिया से आम जनता मेहरून ना रहे लेकिन कलियर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा 5 सालों में कोई भी ऐसा निर्माण कार्य नहीं कराया गया है जिससे कस्बे की जनता को उसका लाभ मिल सके।

कलियर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा जनता को भ्रमित कर कहा गया है कि उसके द्वारा कस्बे की सभी नाले नालिया व सड़के उसके द्वारा बनाई गई है ताकि आने-जाने वाले लोगों को सहूलियत मिल सके उनके इसी बात के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।कलियर कस्बे की लगभग आधी आबादी कच्चे रास्ते पर चलने को मजबूर है। कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा कुछ ही दो-चार लोगों के अपने चाहेतो के द्वारा सांसद व क्षेत्रीय विधायक द्वारा बनाई गई सीसी सड़कों पर ही इंटरलॉकिंग टाइल की सड़क बनाकर उनकी इच्छा पूरी की गई है पिरान कलियर एक धार्मिक स्थल होने से यहां पर बाहरी आबादी आने से बड़ी-बड़ी कालोनियां स्थापित हुई है वह कालोनियां आज भी अध्यक्ष प्रतिनिधि के ताना शाही रवैया के चलते विकाश कार्यो से कोशो दूर है और कच्चे रास्तों पर चलने को मजबूर है। इसीलिए और कलियर नगर पंचायत विकास के मामले में कोसों दूर है। कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के पुत्र द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट विकाश कार्यो के बड़े बड़े दावे करते हुए लिखा गया है कि नगर पंचायत अध्यक्ष यानी उनके दादा द्वारा कस्बे की सभी कॉलोनी की सड़के व नाले नालिया बनाई गई है सोशल मीडिया पर उनके द्वारा किए गए दावे भी खोखले साबित हुए हैं तो इसमें कहना कोई गुरेज नहीं होगा कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष के परिवार द्वारा भी कस्बे की जनता को विकास कार्य के प्रति गुमराह किया जा रहा है।

तहलका वन न्यूज़ पोर्टल द्वारा पार्ट 3 भी बहुत ही जल्द दिखाया जाएगा

प्रमुख खबरे