July 9, 2025 09:38:17 pm

जल संस्थान की घोर लापरवाही की वजह से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही हैं कलियर कस्बे की आधी आबादी

Loading

जल संस्थान की घोर लापरवाही की वजह से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही हैं कलियर कस्बे की आधी आबादी

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर में स्थित जल संस्थान की पानी की टंकी होने से कस्बे वासियों को पीने के लिए यहीं से ही सप्लाई होती है लेकिन पिछले एक सप्ताह से जायदा हो गया कस्बे की आधी आबादी जल संस्थान की घोर लापरवाई के चलते पानी की एक- एक बूंद के लिए तरस रहे हैं क्योंकि कस्बे के शैतान चौक के पास ही जल संस्थान का यह पाइप काफी समय से टूटा हुआ है इसकी शिकायत क़स्बा निवासी इसराइल ने जल संस्थान ऑफिस पहुंचकर की थी लेकिन जल संस्थान के कर्मचारीयों के द्वारा उसको ठीक करने की जहमत तक नहीं उठा रहे हैं बताया जा रहा है कि यह बिजली विभाग द्वारा यहां पर एक पॉल (खम्बा) लगाया गया था पॉल को लगाते वक्त यह पानी का पाइप टूट गया था जिसकी वजह से जल संस्थान कि टंकी के पानी की सप्लाई कस्बे की आधी आबादी के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे आमजन को असुविधा व परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है और पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। और टूटे हुए पाइप से लगातार पानी वेस्ट जा रहा है कस्बे वासियों ने लगातार जल संस्थान विभाग व बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन दोनों विभागों के अधिकारी व कर्मचारी नूरा कुश्ती लड़ने में व्यस्त है और इस पानी के पाइप को ठीक करने के लिए एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं लेकिन इन दोनों विभागों की घोर लापरवाई की वजह से पिने के पानी की कमी के कारण कस्बे वासी दूषित पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं जिससे संक्रमण बीमारी होने का खतरा बना हुआ है। वहीं बिजली विभाग के एसडीओ ने कहा है कि जीस जगह पर बिजली का पोल लगा है अगर वहां से पानी की पाइपलाइन टूट गई है तो उसके लिए संबंधित विभाग के ठेकेदार को बोल दिया गया है जल्द से जल्द टूटे पानी के पाइप को ठीक कराया जाए

प्रमुख खबरे