जान जोखिम में डालकर सोलानी नदी का पुल क्रॉस कर रहे हैं खादर क्षेत्र के ग्रामीण, शासन प्रशासन को नहीं कोई सरोकार

जान जोखिम में डालकर सोलानी नदी का पुल क्रॉस कर रहे हैं खादर क्षेत्र के ग्रामीण, शासन प्रशासन को नहीं कोई सरोकार
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
रुड़की । लंढौरा से होते हुए जुराशी जबरदस्तपुर गाँव से होते हुए लगभग दो दर्जन गांवों को जोड़ने वाले सोलानी नदी पर बने पुल की एक साइड की ठोकर इस साल भारी बरसात की वजह भूस्खलन होने से ग्रस्त हो गई थी। ग्रामीणों ने पुल की ठोकर पर मिट्टी का भराव करके आने जाने लायक बना हुआ है लेकिन खादर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा इस सोनाली नदी के पुल से गुजरा परेशानियां का सबक बना हुआ है खादर क्षेत्र के किसनेों का गन्ना की ट्रैक्टर ट्रॉली इसी पुल से गुजरती है।
जिससे ग्रामीणों को हर वक्त यह डर सताता है कि आते जाते समय यहां कोई बड़ी घटना ना हो जाए लेकिन सोलानी नदी पर बने पुल की ठोकर की सूद सरकार ही नहीं शासक प्रशासन भी नहीं ले रहा है ग्रामीणों का कहना है कि शायद जब तक पुल की ठोकर पर कोई बड़ी घटना ना हो जाए तब तक शासन प्रशासन भी उनकी सूद लेने वाला नहीं है। पुल पर बड़े मॉल वाहक वाहन गुजरते वक्त कोई घटना हो जाए यह कहना कोई गुरेज नहीं होगा ग्रामीणों द्वारा उसी वक्त से ही इस नदी के पुल की ठोकर ग्रस्त होने की सूचना सासन प्रशासन कई बार दे चुके हैं और ठोकर की मरम्मत करवाने के लिए शिकायती पत्र दे चुके हैं लेकिन शासन प्रशासन की अनदेखी की वजह से कोई बड़ी घटना ना हो जाए क्योंकि ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर इस नदी के पुल को क्रॉस कर रहे हैं और ग्रस्त हुई इस पुल की ठोकर को पर इसकी ज्यादा ऊंचाई होने से और ज्यादा खतरा बना हुआ है।
आम इंसान विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकिल अहमद ने कहा है की खादर क्षेत्र के सोलानी नदी पर बने पुल की ठोकर ग्रस्त होने से खादर क्षेत्र के लगभग दो दर्जन गांवों के लोगों को आने-जाने में परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है पुल कि ठोकर इतनी ज्यादा ग्रस्त हो चुकी है कि कोई भी बड़ी घटना कभी भी हो सकती है खादर क्षेत्र के ग्रामीण अपने वाहन, गाड़ी बुग्गी, ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर अपनी जान जख्म में डालकर इसको क्रॉस कर रहे हैं इसीलिए इसकी ठोकर को जल्द से जल्द बनाए जाने की मांग वह उत्तराखंड सरकार व हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशक से की है। उन्होंने कहा है कि बरसात की वजह से ठोकर आपदा के कारण ग्रस्त हुई है इसीलिए इसकी मरम्मत जल्द से जल्द कराने की मांग की है।