July 9, 2025 10:11:55 pm

हीमोफिलिया सोसाइटी देहरादून चैप्टर की वार्षिक आम बैठक संपन्न,पूरे प्रदेश से 150 पीड़ित परिवार ने लिया भाग

Loading

हीमोफिलिया सोसाइटी देहरादून चैप्टर की वार्षिक आम बैठक संपन्न,पूरे प्रदेश से 150 पीड़ित परिवार ने लिया भाग

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो रुड़की

रुड़की । हीमोफिलिया सोसाइटी देहरादून चैप्टर की वार्षिक आम सभा व निरंतर मेडिकल एजुकेशन कार्यक्रम देहरादून के इंस्ट्यूिट ऑफ इंजिनियर के सभागार में आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि कोरोनेशन अस्पताल से नाडल अफिसर डा. ज्योति पाठक व डा. अनुस्वरूप ने प्रतिभाग किया व उपस्थित सभी हिमोफिलिक पीडितों एवं उनके परिवारों को आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से हर समय ईलाज में मदद की जा रही है और आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

बैठक मे सामिल हुए डॉक्टरो की टीम ने बताया है की हीमोफिलिया एक आनुवांशिकी और जीवन भर का कष्टदायी बीमारी है जिसमें अंदरूनी या वाहय चोट लगने पर रक्त स्राव निरंतर होता रहता है और जिसके कारण प्रभावित व्यक्ति और विशेष रूप से बच्चों को यदि सही समय पर चिकित्सा AHF इंजेक्शन नहीं मिले तो विकलांगता या मृत्यु भी हो सकती है।

कार्यक्रम में करीब 150 से अधिक पूरे प्रदेश से पीड़ित परिवार ने प्रतिभाग किया। करीब 100 से ज्यादा पीड़ितो की रक्त की जाँच इनहेबिटर के लिये निशुल्क की गई जिसमें जौलीग्रांट अस्पताल से डा. मानसी काला और उनकी टीम ने विशेष सहयोग किया। इस जाँच से जिस बच्चों में फैक्टर के इंजेक्शन असर नही कर रहे हैं उसका भी पता चलता है। कार्यक्रम में विभिन्न डाक्टरों ने हीमोफिलिया पर जानकारी दी। जिसमें डा. उत्तम नाथ हीमेटोलाजिस्ट, ऋषिकेश एम्स, डा. आवृत्ती, हीमेटोलाजिस्ट, जौलीग्रांटत्र डा.रुचित खेरा,ओर्थोपेडिक जौलीग्रांट, डा. प्रभात बलोदिया, फिजियोथेरेपिस्ट एवं डा. अंकिता, डैन्टिस्ट ने दाँतो की देखभाल की जानकारी दी गई है।

अभी हाल फिलहाल उत्तराखण्ड के दूरदराज के अस्पताल में संस्था के प्रयासों से यह इंजेक्शन निशुल्क उपलब्ध है। लेकिन अभी भी इस पर काफी कार्य करने और जागरूकता पर जोर देने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर संस्था के माध्यम से सभी पीडितों को एल्बो कैप एवं बैग वितरित किये गये।

संस्था के सचिव दीपक सिंघल ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश में हर तरह का एमरजैंसी ईलाज एम्स ऋषिकेश के यहयोग से मिल रहा है।और कई सर्जरी भी संभव हो पाई है और हीमोफिलिया की टेस्टिंग भी एम्स व जौलिगप्रंट में हो रही है। उन्होंने बताया है कि प्रदेश सरकार का हीमोफिलिया के ईलाज में सहयोग के लिये धन्यवाद किया। और कहा की कलू long Acting factors भी संस्था के प्रयासों से उपलब्ध हो पाई हैं।

कार्यक्रम में पहुचे मुख्य अतिथि डा. फारूख, पैटरन तथा हीमोफिलिया सोसाइटी कार्यकारिणी के समस्त सदस्य जिनमें प्रधान, डॉ जे.पी. शर्मा, सचिव, दीपक सिंघल, कोषाध्यक्ष CA संजीव गोयल, डा. ललित वार्ष्णेय, डा. प्रभात बलोदिया, श्री प्रवीन जोशी, हृदयांश सिंघल, श्री बसंत गुप्ता, श्रीमती शीतल मंदोली, श्रीमती पुष्पा जोशी श्री रवि मेहता एवं श्री अनिल मंदोली उपस्थित रहे।

प्रमुख खबरे