July 9, 2025 10:02:46 pm

जैनपुर खुर्द के इख़लाक व फारूक 20 लाख रुपए की स्मेक सहित गिरफ्तार

Loading

जैनपुर खुर्द के इख़लाक व फारूक 20 लाख रुपए की स्मेक सहित गिरफ्तार

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

रुड़की । बहादराबाद थाना पुलिस ने क्षेत्र में फैली नसे की चेन को पूरी तरह खत्म करने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों को जेल भेजने का कार्य कर रही है इसी कड़ी में लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खादर क्षेत्र के जैनपुर खुर्द गांव मे फैले अवैध स्मेक के नेटवर्क को भेदने का कार्ये कर रही है। जैनपुर खुर्द गाँव अवैध स्मेक के मामलों में खूब सुर्खियां बटोर रहा है लक्सर कोतवाली पुलिस भी इस नेटवर्क को तोड़ने में लगातार लगी हुई है और वहां पर बड़े-बड़े स्मेक तस्कारों को गिरफ्तार कर जेल भेजना का काम कर रही है जिसकी ग्रामीणों द्वारा सरहनना की जा रही है।

इसी कड़ी में बहादराबाद पुलिस ने दो युवकों पर शक होने पर उनकी तलाशी ली गई तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से 100-100 ग्राम अवैध स्मेक बरामद हुई है।जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने अपना नाम फारुख पुत्र खलील एवं इख़लाख़ पुत्र शाहबाज निवासी गण जैनपुर खुर्द कोतवाली लक्सर बताया है दोनों गिरफ्तार नशा तस्करों ने बताया है कि वह दोनों यहां पर स्मेक लाकर फुटकर में बेचते हैं जिसको बेचने में ज्यादा मुनाफा मिलता है पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

प्रमुख खबरे