शनिदान मांगने के बहाने करते थे रेकी,फिर सेंधमारी की घटनाओं को देते थे अंजाम, चारो सपेरा गैंग के बदमाश गिरफ्तार

शनिदान मांगने के बहाने करते थे रेकी,फिर सेंधमारी की घटनाओं को देते थे अंजाम, चारो सपेरा गैंग के बदमाश गिरफ्तार
तहलका1 न्यूज़ ब्यूरो
रुड़की । झबरेड़ा थाना पुलिस ने सपेरा गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार चारों सपेरा गैंग के सदस्य झबरेड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की योजना बना रहे थे गिरफ्तार चारों बदमाश शातिर किम्म के है और वह शनिदान मांगने के नाम पर पहले यह दुकानों व मकान की रेकी करते थे उसके बाद मौका लगते ही वहां पर सेंडमारी कर अंदर रखे सामानों पर हाथ साफ कर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को जंगल में चोरी की गई हुई दो मोटरसाइकिलों को भी बरामद कराया है
झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया है कि एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में लगातार संगदिग व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना क्षेत्र के अकबरपुर स्थित आम के बगीचे में चार व्यक्ति किसी वारदात देने की फिराक में मौजूद है सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर चाए व्यक्तियों को गिरफ्तार कर पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने बताया है कि उनका नाम पपीशनाथ पुत्र चमनलाल,केशुनाथ पुत्र चरणनाथ,आतिश नाथ पुत्र चमन नाथ,गंभीर नाथ पुत्र मितवा नाथ हाल निवासी भानिया वाला देहरादून है और वह सपेरा गैंग के सक्रिय सदस्य है उन्होंने बताया है कि वह शनि दान मांगने के बहाने दुकानों व बंद पड़े मकान की रेकी करते हैं और फिर मौका पाकर दुकानों और घरों में सेंदमारी कर घर में रखें मौजूद नगदी सामान ज्वेलरी अन्य सामानों को चोरी कर फरार हो जाते हैं गिरफ्तार चारों आरोपियों ने चोरी की गई दो मोटरसाइकिल को बरामद कराया है गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से सेंदमारी करने के उपकरण भी बरामद हुए हैं।
पुलिस टीम में झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा,उप निरीक्षक नरेंद्र राठी, कांस्टेबल बसंत कुमार, होमगार्ड शिवकुमार आदि शामिल रहे हैं