भागवत गीता गंगाजल लेकर पाकिस्तानी जयरीन अपने वतन हुए रुखसत,दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में हुए थे शामिल
![]()
भागवत गीता गंगाजल लेकर पाकिस्तानी जयरीन अपने वतन हुए रुखसत,दरगाह साबिर पाक के सालाना उर्स में हुए थे शामिल
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर। विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक पर का 755 वे सालाना उर्स मे पड़ोसी देश पाकिस्तान से 107 पाकिस्तानी जयरीनो का जत्था कलियर साबिर ए पाक के सालाना उर्स में शिरकत करने के लिए आए थे। जिसमें सभी जयरीनो ने दरगाह साबिर ए पाक की सभी रस्मो में भाग लेकर दुआएं मांगी थी।
पाकिस्तानी जायरीन लगभग एक सप्ताह मे साबिर ए पाक के सालाना उर्स की रस्मों मे सिरकत की है और अकीदत के साथ उन्हे पूरा किया है साथ् ही पाकिस्तानी जयरीनो ने कलियर उर्स मे से अपनी जरूरत का सामान की खरीदारी भी की गई है।

दरगाह प्रसासन की तरफ से पाकिस्तानी जयरीनो को दबर्रूक के तोर पर लाइची दाना व चादर और भागवत गीता एवं गंगाजल देकर देकर रुक्सत किया है।पाकिस्तानी जयरीनो के जत्थे लीडर ने बताया है कि वह सालों से कलियर उर्स में शिरकत करने आ रहे हैं और यहां पर आकर उन्हें बहुत सुकून मिलता है और यहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं और अच्छा व्यवहार करते हैं साथ ही कहा है यहां पर मौजूद शासन प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी हर मसले पर मदद की है और हम लोगों के साथ अच्छा सलूक किया है और हम सब लोग यही दुआ करते हैं कि दोनों देशों में आपसी सौहार्द प्रेम और प्यार बना रहे जिससे कि दुनिया में एक मैसेज जाए कि दोनों देश बहुत ही प्यार मोहब्बत से एक दूसरे का सहयोग करते हैं।

शासन प्रशासन द्वारा परिवहन की बसों के द्वारा सभी पाकिस्तानी मेहमानों को कड़ी सुरक्षा के बीच रुड़की रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया है। जहां से सभी मेहमान ट्रेन के द्वारा अपने वतन पहुंच जाएंगे दरगाह साबिर ए पाक पर पाकिस्तान से अक़ीदत के साथ जत्था वर्षों से यहां पहुंचता आ रहा है जिसका इस्तकबाल सरकार व शासन प्रशासन करता है।

नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर हरिद्वार पुलिस ने लिया संकल्प, 1500 कर्मियों ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
वारंटियों पर शिकंजा: खानपुर पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
युवती का शोषण कर रचा गुमशुदगी का ड्रामा, खानपुर पुलिस ने मिनटों में खोली पोल, आरोपी अमित गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अपहृत युवक को 8 घंटे में सुरक्षित बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर बाइक चोर गैंग बेनकाब, 08 मोटरसाइकिलें बरामद,दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार