उर्स 2023:: गुस्ल शरीफ रस्म के साथ साबरी उर्स का समापन, जयरीनो की वापसी शुरू

उर्स 2023:: गुस्ल शरीफ रस्म के साथ साबरी उर्स का समापन, जयरीनो की वापसी शुरू
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । शनिवार को दरगाह पिरान कलियर हजरत मखदूम अलाउद्दीन अलीअहमद साबीर ए पाक (रह.)के 755 वें सालाना उर्स की अंतिम रस्मात गुस्ल शरीफ को दरगाह खादिमों व कर्मचारियों द्वारा सुबह दस बजे से 11बजे तक सम्पन्न कराया गया और रस्मात के पूर्ण होने के बाद उर्स/मेला सकुशल सम्पन्न हो गया।
गुस्ल शरीफ के मौकें पर दरगाह हजरत साबीर ए पाक के रोजे मुबारक को गुलाब जल,केवडा,इत्र,आदि की खुसबू से नहलाया गया।इसके बाद दरगाह शरीफ को खोला गया और हजारों जायरीनों ने जियारत कर मुल्क मे अमन चैन एवं शान्ति की दुआएं मांगी।
गुस्ल शरीफ की रस्मात सकुशल सम्पन्न होने के बाद जायरीन अपने वतन को लौटने शुरू हो गये।गुस्ल शरीफ की रस्मात उर्स/मेला की अंतिम रस्मात होती है और उक्त रस्मात पर विशेष खादिम मौजन अब्दुल सलाम,राव सिंकदर,अबदुल रहमान,दरगाह कर्मचारी जिमू मिया साहब, इलयास,मुनीश,सलीम अंसारी,इस्लाम आदि द्वारा दरगाह शरीफ के रोजे मुबारक को गुलाब जल,केवडा,इत्र से नहलाया और गुस्ल शरीफ को अकीदत के साथ मनाया।
गुस्ल शरीफ की रस्मात सम्पन्न होने के बाद बाहर से आयें सूफी संतों एवं जायरीनों को गुस्ल शरीफ का पानी और दरगाह का प्रसाद बाटा गया।इसके बाद जायरीन अपने वतन लौटने शुरू हो गयें।वही गुस्ल शरीफ की रस्मात पर जायरीनों के द्वारा हक फरीद,या फरीद,मौला करीम साबीर दाता करीम साबीर के नारों से दरगाह परिसर गुंज उठा।
इस मौकें पर मेलाधिकारी अभिनव शाह दरगाह कार्यालय पर मौजूद रहें और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जायरीनों की गतिविधियों को भापते रहें।मेलाधिकारी ने बताया कि उर्स/मेला की अंतिम रस्मात गुस्ल शरीफ को शान्ति पूर्ण रूप से मनाया गया है और दरगाहों पर जियारत करने के बाद जायरीन अपने-अपने घर लौटने शुरू हो गयें है।