कड़ी सुरक्षा के बीच कलियर पहुंचा 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था,ख़ुफ़िया तंत्र रहा अलर्ट
![]()
कड़ी सुरक्षा के बीच कलियर पहुंचा 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था,ख़ुफ़िया तंत्र रहा अलर्ट
तहलका वन न्यूज पोर्टल
पिरान कलियर। कलियर साबर ए पाक के सालाना 755 वे उर्स में पड़ोसी देश से 107 पाकिस्तानी जयरीन एवं 2 अम्बेसी अधिकारियो सहित 109 जयरीनो का जत्था अमन का पैगाम लेकर लाहौरी ट्रेन से सुबह रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर फुल मालाओ से जोरदार स्वागत किया गया है।जत्थे को परिवहन विभाग की बस के द्वारा कलियर के लिए पुलिस व जिला प्रशासन तथा खुफिया तंंत्र की स्पेशल ब्राच द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया। पाकिस्तानी जायरीन सुबह बजे पंजाब पुलिस की कड़ी बीच रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुचे। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबन्ध किय गए थे।पाकिस्तानी जायरीनों को रोडवेज की बसो से कलियर लाया गया।सुबह से ही मेला अधिकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की ,मेला नोडल अधिकारी एसपी देहात, पुलिस क्षेत्राधिकारी,मेला प्रभारी, कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली,दरगाह मेला आयोजन समिति सयोंजक अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलोरी,रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुचकर पाकिस्तानी जायरीनों फुल मालाओ से स्वागत किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था के बिच पाकिस्तानी मेहमानो को रोडवेज की बसो में कलियर पहुचे और यहां पर पाकिस्तानी जायरीनों ने नास्ता पानी किया। सीओ रुड़की ने बताया की इस बार 109 पाकिस्तानी जायरीन कलियर उर्स में आये है।जायरीनों को साबरी गेस्ट हॉउस में ठहराया गया है। यहां पर सीसीटीवी कैमरे और एलआईयु के जवानो को भी तैनात किया गया है।यही पर जायरीनों के खान पान की व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहां पाकिस्तानी जायरीनो को किसी तरह की खानपान की परेशानी नही होने दी जाएगी। साथ ही पाकिस्तानी जयरीनो की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बहार जाने की अनुमती नही होगी।साबरी गेस्ट हाउस मे अंदर ही खाने पिने की व्यस्था की जाएगी। इसके अलावा पाकिस्तानी जयरीन उर्स की मुख्य रस्मो में भी भाग लेंगे।

बहादराबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अपहृत युवक को 8 घंटे में सुरक्षित बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर बाइक चोर गैंग बेनकाब, 08 मोटरसाइकिलें बरामद,दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
भगवानपुर में सम्पन्न हुआ ब्लॉक स्तरीय 17वाँ संस्कृत महोत्सव, विविध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा
नर्सिंग के छात्र कॉलेज ड्रेस की आड़ में नशीले कैप्सूल की तस्करी में गिरफ्तार
कलियर पुलिस ने अवैध चाकु के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार