ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज ने मनाया गया फार्मासिस्ट डे
![]()
ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज ने मनाया गया फार्मासिस्ट डे
तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो
पिरान कलियर । ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज ने 25 सितंबर को फार्मासिस्ट डे के अवसर पर मनाया गया है। इस अवसर पर कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और इसमें विद्यार्थियों ने अपने अपने हुनर दिखाए जिसमे वॉलीबॉल में राव अर्श की टीम (जुनैद, राहुल, नागेंद्र, हदीन, संग्राम और वैभव ) ने अपनी कला दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किए, रंगोली प्रतियोगिता में गायत्री, आयुषी, तनु, वर्तिका, शानू, अनु और राशि ने प्रथम स्थान हासिल किया, पोस्टर डिज़ाइनिंग में गायत्री ने अपनी विशेषज्ञता दिखाई और चैस में अनुराग ने बाजी मारी। लेमन रेस में अविनाश और गायत्री ने अपनी तेजी से भागदौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया और बैडमिंटन में वर्तिका, सानू व सद्दाम ने जीत की उपाधि हासिल की और कैरम में वैभव ने गोल्ड जीत कर अपना हुनर दिखया है।

कार्यक्रम का आगाज़ कॉलेज के अध्यक्ष मुनीश सैनी एवम श्रीमती नेहा अग्रवाल ने किया और उन्होंने इस महत्वपूर्ण दिन के अवसर पर फार्मासिस्टों के महत्व को हासिल करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया।इस प्रतियोगिता और उत्सव के माध्यम से ओम ग्रुप ऑफ कॉलेज ने फार्मासिस्टों के महत्वपूर्ण योगदान का सम्मान किया और छात्रों को उनकी प्रेरणा दी।
इस अवसर पर हम फार्मासिस्टों के योगदान का समर्थन करते हैं और उन्हें उनके महत्वपूर्ण काम के लिए सलामी देते हैं। इस मौके पर डायरेक्टर एसेडमिक्स डॉ.आदेश आर्या, प्रिंसिपल डॉ.राजीव तोमर, डॉ सुधीर लाड़,सौम्या, विशाल जी, साक्षी, प्रिया , सरिता , सुमन संजीव जी, गंगा स्वरूप जी बीके सिंह जी व विकास जी मौजूद रहे |

नशा मुक्त भारत अभियान की पांचवीं वर्षगांठ पर हरिद्वार पुलिस ने लिया संकल्प, 1500 कर्मियों ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ
वारंटियों पर शिकंजा: खानपुर पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
युवती का शोषण कर रचा गुमशुदगी का ड्रामा, खानपुर पुलिस ने मिनटों में खोली पोल, आरोपी अमित गिरफ्तार
बहादराबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अपहृत युवक को 8 घंटे में सुरक्षित बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर बाइक चोर गैंग बेनकाब, 08 मोटरसाइकिलें बरामद,दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार