July 11, 2025 12:09:54 am

सफलता::3600 नशीले इंजेक्शनों के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

Loading

सफलता::3600 नशीले इंजेक्शनों के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

तहलका वन न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान स्कूटी पर सवार तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भरी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद कर तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है

कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री द्वारा देवभूमि ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान एवं जनपद हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में लगातार नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है शनिवार की देर शाम इमली खेड़ा अस्पताल के सामने चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था चेकिंग अभियान के दौरान इमली खेड़ा की तरफ से एक स्कूटी पर सवार तीन युवक आते दिखाई दिए पुलिस ने तीनों युवकों को रुकने का इशारा किया पर पुलिस को देखकर तीनों भागने लगे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को पड़कर उनकी तलाशी लेने पर स्कूटी पर दोनों पैरों के बीच में रखी एक गते की पेटी की तलाशी लेने पर उसमे से भारी मात्र मे ट्रामाडोल नामक के नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं मौके पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अमीर आलम पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी खुर्द जनता रोड थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश व फेयरीश अहमद पुत्र नवाब अहमद निवासी सोह्लपुर थाना कलियर नोमान पुत्र रुस्तम निवासी जैनपुर थाना मंगलौर बताया तीनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत न्ययालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली उप् निरीक्षक विनय मोहन द्रिवेदी, हेड कांस्टेबल अलियास अली, जमशेद अली, भीमदत्त शर्मा, सोनू चौधरी, जयप्रकाश आदि शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे