October 27, 2025 11:24:51 pm

कलियर पुलिस ने अवैध चाकू सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Loading

कलियर पुलिस ने अवैध चाकू सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार

कलियर पुलिस ने तीन लोगों का शांति भंग में किया है चालान

तहलका 1 न्यूज़ ब्यूरो

पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक आरोपी को अवैध चाकू सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमली खेड़ा चौकी के गांव हबीबपुर नवादा में दो पक्षो मे जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद हो रहा था सूचना के आधार पर इमली खेड़ा पुलिस चौकी ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष एक दूसरे पर मरने मारने पर उतारू हो रहे थे पुलिस ने तीनो आरोपी शुभम पुत्र पुष्पेंद्र व टिल्लू पुत्रगण रामपाल सीटू पुत्र रामपाल निवासी गण हबीबपुर नवादा थाना कलियर के विरुद्ध शांति भंग की धाराओं में मुकदमा पंजीकरण किया गया है।

पुलिस टीम में इमली खेड़ा चौकी प्रभारी अप निरीक्षक उमेश कुमार लोधी हेड कांस्टेबल संजय रावत कांस्टेबल आबिद अली आदि शामिल रहे

कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि थाना क्षेत्र में देर रात्रि वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था चेकिंग अभियान के दौरान एक व्यक्ति कावड़ पटरी से धनौरी चौक से आता हुआ दिखाई देने पर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम शाहबाज पुत्र सहराज खान निवासी मोहल्ला कटरा बाजार ज्वालापुर कोतवाली ज्वालापुर बताया तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली, हेड कांस्टेबल रविंद्र बालियान, होमगार्ड शरद पवार आदि शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे